हिमाचल में सांपो की करीब 21 प्रजातियां में से केवल 3 प्रजातियां ही होती जहरीली
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। शिवम आहलूवालिया
आजकल श्रावण मास के महीनों में भारी बरसात का सिलसिला जारी है। ऐसे में बिन बुलाए मेहमान घरों दस्तक दें सकते है। इसलिए इनसे जुड़ी जानकारी होना अनहोनी को टाल सकती है। हिमाचल में सांपों की करीब 21 प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें सांप की तीन प्रजातियां कॉमन करैत (Common Krait), स्पेक्टेकल कोबरा व रसल वाइपर (Russell's viper) सबसे जहरीली प्रजाति के सांप हैं. इसी तरह से प्रदेश में चार प्रजातियां सांप की थोड़ी कम जहरीली हैं. वहीं, 15 सांपों की प्रजातियां ऐसी हैं, जिनके काटने से आदमी की मौत नहीं होती.
कॉमन करैत दक्षिण एशिया का सबसे जहरीला सांप
कॉमन करैत भारत और दक्षिण एशिया में पाया जाने वाला एक विषैला सांप है. यह सांप अपने तेज विष और रात्रीकालीन स्वभाव के लिए जाना जाता है. ये सांप कोबरा प्रजाति से पांच गुणा जहरीला होता है. इसके काटने पर व्यक्ति की कुछ ही घंटों में मौत हो जाती है. यह सांप अपने खतरनाक विष और चुपचाप हमला करने के कारण बहुत खतरनाक माना जाता है.
स्पेक्टेकल कोबरा
स्पेक्टेकल कोबरा को भारतीय कोबरा भी कहा जाता है, ये कोबरा सांप की एक प्रमुख प्रजाति है. यह दक्षिण एशिया, खासकर भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में पाया जाता है. "स्पेक्टेकल" का मतलब होता है चश्मा, जो इसके हुड पर बने चश्मे जैसे निशान से प्रेरित है.
रसल वाइपर
रसल वाइपर (Russell's viper) की प्रजाति Daboia russelii है. यह एक अत्यंत विषैला सांप है, जो मुख्य रूप से भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाता है. यह सांप अपनी आक्रामकता और विष की ताकत के लिए जाना जाता है, जो इसे एक खतरनाक प्रजाति बनाता है लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक सांप के काटने पर प्रजाति की पहचान किए बिना व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से अस्पताल ले जाया जाना चाहिए तभी सर्पदंश से होने वाली मौतों के आंकड़े को कम किया जा सकता है.
सांपों की प्रजातियों का डाटा तैयार
सांपों की प्रजातियों पर रिसर्च कर रहे पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डॉ ओमेश भारती का कहना है कि दुनिया में हर साल सांप के काटने से 50 हजार से अधिक मौतें होती हैं. इसमें ज्यादातर मौतें भारत में होती हैं. सांप के काटने पर बहुत से लोगों के अंग भी काटने पड़ते हैं.
ऐसे में सांपों की प्रजातियों पर ये रिसर्च की जा रही है कि किस तरह से मौत के आंकड़ों को कम करने और लोगों के अंगों को बचाया जा सके. उन्होंने कहा रिसर्च में सामने आया है कि हिमाचल में सांपों की कुल 21 प्रजातियां हैं जिसमें तीन सबसे ज्यादा जहरीली हैं.
सांप के काटने से हिमाचल में हर साल करीब 100 मौतें होती हैं. ऐसे में सर्पदंश पर खुद इलाज न कर ऐसे व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया जाना चाहिए. समय रहते इलाज मिलने पर व्यक्ति की जान बच सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांप की सभी तरह की प्रजातियों का डाटा तैयार किया गया है.




Comments
Post a Comment