कांगड़ा क्राइम: व्यक्ति कि बेहरमी से ह'त्या, सिर पर गोली मा'री फिर धड़ से सिर किया अलग, खून से लाल हो गई दीवारें
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कांगड़ा (शाहपुर)। पुनीत कौंडल
![]() |
| फाइल फ़ोटो: AI |
सोमवार शाम को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां पर 45 साल के एक शख्स की उसी के घर में बेहरमी से कत्ल कर दिया गया. अहम बात है कि शख्स को पहले गोली मारी गई और फिर तेजधार हथियार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया. घटना के बाद आसपास के गांव में हड़कंप मच गया. एसपी अशोक रत्न, एएसएपी वीर बहादुर सहित पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी और जांच की. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्माटर्म के लिए भेजा है.
जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के शाहपुर उपमंडल का यह मामला है. यहां पर धर्मशाला से सटे शाहपुर के सुधेड़ पंचायत के तरैला गांव में पूर्व उपप्रधान के भाई की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान विनीत दीक्षित उर्फ सोनू (45) के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को करीब 5 बजे पुलिस को सूचना मिली थी. घटना के बारे में परिवार के सदस्यों ने ही पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद एएसपी वीर बहादुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फिर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचे थी.
बड़ी ही बेरहमी से किया गया कत्ल
घटनास्थल की तस्वीरें देखकर लगता है कि बड़ी ही बेहरमी से विनीत का कत्ल किया गया था. इस दौरान उनके सिर पर गोली मारी गई, जिससे सिर के चीथड़े उड़ गए और मौके पर इधर उधर, मांस से टुकड़े गिरे थे. वहीं, कमरे की दीवारें भी खून से रंगी हुई थी. पहले शख्स के सिर पर गोली मारी गई और फिर सिर धड़ से अलग किया गया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखा गया. वहीं, काफी संख्या में लोग भी घर पर जुट गए थे. पुलिस ने मौके से गोली के खोल भी बरामद किए हैं.
फोर्टिस अस्पताल में करता था जॉब
बताया जा रहा है कि विनीत कांगड़ा के ही फोर्टिस अस्पताल में नौकरी करता था और उसने दो शादियां की थी. उसकी दूसरी शादी पंजाब के गुरदासपुर से हुई थी. फिलहाल, इस हत्याकांड के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है.
.0.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.

Bahot dukhad
ReplyDelete