चार दिन में 7 मणिमहेश यात्रियों की मौत, 9 लापता, फंसे हैं 8 हजार यात्री

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 

शिमला। अंकुश जामवाल 



भारी बारिश-भूस्खलन से तबाही के बीच 24 से 27 अगस्त तक सात मणिमहेश यात्रियों की मौत हो गई है। हड़सर से ऊपर भूस्खलन होने से जानें गई हैं। आठ श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जबकि नौ अभी भी लापता हैं। मणिमहेश यात्रा पर गए करीब 8,000 श्रद्धालु अभी भी रास्ते में फंसे हैं। प्रशासन ने 3,457 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। भरमौर से आगे का संपर्क पूरी तरह कट गया है। हालात खराब हैं। रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 


उधर, मंडी और कुल्लू के बीच भारी भूस्खलन के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे फिर बंद हो गया। कुल्लू-मनाली में करीब 1,500 पर्यटक फंसे हैं। लाहौल से चार मरीजों को कुल्लू एयरलिफ्ट किया है। भारी बारिश-भूस्खलन के चलते एनएच समेत प्रदेश में 524 सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं। इसके अलावा 1,230 ट्रांसफार्मर और 416 पेयजल योजनाएं ठप होने से कई इलाकों में बिजली और पानी का संकट खड़ा हो गया है।


मनाली में कल सभी शिक्षण संस्थान बंद

कुल्लू जिले के मनाली उपमंडल में शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जबकि कुल्लू उपमंडल में 9 स्कूल बंद रहेंगे। उपायुक्त कुल्लू ने नोटिफिकेशन जारी की है।

चंबा के एडीएम अमित मेहरा ने बताया कि वीरवार को डल झील से 19, गौरीकुंड से 34, धन्छौ से 10 और हड़सर से 125 लोग रेस्क्यू किए हैं। ये पुलिस एवं अन्य विभागों के कर्मी और लंगर लगाने वाले हैं। लमडल की ओर चंबा के सात लोगों को निकाला गया है। यहां दो शव बरामद किए गए हैं। मृतक गुरदासपुर और पठानकोट के रहने वाले थे। चार दिन में 3,269 श्रद्धालुओं को सुरक्षित हड़सर की ओर निकाला गया है। चंबा से लेकर भरमौर तक 8,000 मणिमहेश यात्री फंसे हैं। सलूणी पधर जोत मार्ग बहाल कर जम्मू-कश्मीर के श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है। पंजाब के श्रद्धालु एचआरटीसी बसों में चंबा-पठानकोट मार्ग से भेजे जाएंगे। एडीएम ने बताया कि डीसी मुकेश रेसपवाल और एसपी अभिषेक यादव भरमौर में खुद व्यवस्था देख रहे हैं। चंबा के होली हेलीपैड पर सरकाघाट और दिल्ली के 70 श्रद्धालु फंसे हैं।


उधर, मनाली, सिस्सू, बंजार और मणिकर्ण में लगभग 1,500 सैलानी फंसे हैं। पंडोह के समीप कैंची मोड़ पर फोरलेन ध्वस्त हो गया है। बनाला के पास पहाड़ एनएच पर आ गया है, जिसका मलबा ब्यास नदी तक जा पहुंचा। इसके चलते मंडी और कुल्लू के बीच चंडीगढ़-मनाली हाईवे फिर बंद हो गया है। वैकल्पिक मार्ग वाया कटौला छोटे वाहनों की ही आवाजाही हो रही है। करीब 1,790 वाहन जगह-जगह फंसे हैं। मंडी-कुल्लू के लिए कमांद-कटौला मार्ग से छोटे वाहनों को निकालने के लिए टाइम स्लॉट जारी किया है। मंडी से कुल्लू सुबह 8 से 10 बजे तक, कुल्लू से मंडी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, मंडी से कुल्लू दोपहर 12 से 2 बजे तक, कुल्लू से मंडी दोपहर 2 से 4 बजे तक, मंडी से कुल्लू शाम 4 से शाम 6 बजे तक समय दिया गया है। चंडीगढ़-मनाली एनएच ठप होने के कारण समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पाने के कारण कुल्लू की एक महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। उधर, कांगड़ा में पौंग बांध का जलस्तर 1393.05 फीट तक पहुंच गया है। इस समय 52086 क्यूसिक पानी आ रहा है और 99,845 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है।


आज चार, कल 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को चार जिलों ऊना, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को आठ जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 31 अगस्त को किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़ शेष सभी दस जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई भागों में 3 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।


Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए