कुल्लू: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बावजूद बुजुर्ग महिला को कंधे में उठाकर ले जाते हुए स्थानीय
हिमाचल क्राइम न्यूज़ कुल्लू। दूनी चंद कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा के दुर्गम इलाकों में सड़क के अभाव में लोग मरीजों को कुर्सी पर ले जाने को मजबूर हैं। ग्राम पंचायत के देहुरीधार के तहत आने वाले शफाड़ी गांव से 85 वर्षीय महिला को ग्रामीणों ने पांच किलोमीटर कुर्सी पर मनु ऋषि मंदिर तक पहुंचाया। इसके बाद महिला का सैंज अस्पताल में उपचार करवाया गया। अब उसे किसी रिश्तेदार के घर में रखा गया है। शफाड़ी गांव की महिला नीतू देवी को एलर्जी के चलते तबीयत खराब हो गई थी। तबीयत खराब होने के चलते उसे मंगलवार को ग्रामीणों ने कुर्सी पर उठाकर पांच किलोमीटर मुश्किल रास्ते से होकर सड़क तक पहुंचाया। ग्राम पंचायत देहुरीधार के सिऊंड, दरमेड़ा, जीआलू, बरमोटे, शफाड़ी, नागर, गोल, पचैड़ी आदि गांव अभी तक सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं। हर बार सड़क को लेकर महज आश्वासन ही मिलते रहे हैं। बुजुुर्ग महिला के पोते बिहारी लाल ने कहा है कि अचानक बीमार होने के कारण उन्हें नीतू देवी कोक सैंज अस्पताल ले जाना पड़ा। ग्रामीण किशोरी लाल ठाकुर, भगत राम, दावे राम, धर्मचंद, रेपती राम, शेर सिंह, देवराज, तीर्थ राम, रोहित सोनी, खीमी ...