हमीरपुर में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा पहुंचा दो लाख के पार
हिमाचल क्राइम न्यूज़ हमीरपुर। ब्यूरो हमीरपुर जिला में कोविड-19 टीकाकरण बेहतर ढंग से संचालित किया जा रहा है और जिला में अभी तक टीके की दो लाख खुराकें दी जा चुकी हैं। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने इस उपलब्धि के लिए टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी लोगों की सराहना की है। कोविड-19 टीकाकरण में हमीरपुर जिला का प्रदर्शन अभी तक काफी बेहतर रहा है। निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले टीकाकरण में हमीरपुर जिला हाल ही में प्रदेशभर में अव्वल रह चुका है। ताजा आंकड़ों के अनुसार जिला में 30 मई, 2021 तक कोविड-19 टीके की कुल 2,00,127 खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें से 1,66,016 लोगों को पहली खुराक तथा 34,111 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। श्रेणीवार आंकड़ों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 71,851 लोगों को पहली जबकि 24,556 लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। वहीं, 45-60 वर्ष आयु वर्ग में 77,880 लोगों को पहली तथा 2,682 लोगों को दोनों खुराकें दे दी गई हैं। हेल्थ केयर वर्कर श्रेणी में जिला के 6,270 लोगों को पहली तथा 4,564 को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं (फ्रंटलाईन व...