सिरमौर पुलिस के हाथ लगी बड़ी मछली, '303'KG चरस सहित 3 गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़
सिरमौर। क्राइम डेस्क
सिरमौर जिले के पुरूवाला थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने देर रात नाके के दौरान एक ट्रक से करोड़ों रुपये की गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने 303 किलो ग्राम गांजे की खेप सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सिरमौर पुलिस के उच्च अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर पूर्वी राज्य से उत्तराखंड के रास्ते हिमाचल की तरफ करोड़ों के गांजे की खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुरूवाला पुलिस थाना प्रभारी विजय रघुवंशी की टीम अलर्ट हो गई। पांवटा साहिब-भंगानी सड़क पर शिवपुर के पास देर रात तक नाका लगाया गया।
देर रात करीब 2.30 बजे भंगानी की तरफ से ट्रक आया। इसमें यूसुफ अली पुत्र चितरुदीन निवासी अपर भंगानी पांवटा साहिब, कादर अली पुत्र गुलजारदीन निवासी सिंघपुरा पांवटा साहिब व तोहिद अली पुत्र कबुलदीन निवासी अपर भगानी सवार थे। ट्रक तिरपाल से ढका था। पुलिस ने तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें बड़ी मात्रा में गांजे की खेप मिली। पुलिस ने ट्रक से 303 किलो गांजा बरामद किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाजार में इस गांजे की कीमत करोड़ों में आंकी गई है।
पांवटा के डीएसपी वीर बहादुर के नेतृत्व में इस साल नशे की तीसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है। इससे पहले पुलिस ने 450 किलो चूरापोस्त की पकड़ी थी। माजरा पुलिस ने धौलाकुआं के पास 844 किलो चूरापोस्त के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया था। सिरमौर के एसपी खुशहाल चंल शर्मा, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर और थाना प्रभारी पुरुवाला विजय रघुवंशी समेत टीम ने नशे के खिलाफ बहुत बड़ी कार्रवाई कर सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पांवटा के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।
Comments
Post a Comment