दर्दनाक: दहेज़ ने ली मासूम कि जान, पिछले माह हुई थी शादि

हिमाचल क्राइम न्यूज़

मंडी। क्राइम डेस्क



प्रदेश के मंडी  जिले में एक बेटी दहेज की बलि चढ़ गई. संदिग्ध हालात में एक महीने पहले बेटी की शादी  हुई थी और अब उसने सुसाइड कर लिया. पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. लड़की के पिता से पुलिस ने बददसलूकी की है और आरोप लगा है कि पुलिस कर्मी ने पीड़ित पिता से गालीलौज भी की है.


दरअसल, मंडी जिले के सरकाघाट के बल्ह पनोह में गांव में एक नवविवाहिता युवती की संदिग्ध मौत हो गई. लड़की के ससुरालियों का कहना है कि युवती ने सुसाइड किया है. हालांकि, पुलिस और परिजनो के आने से पहले ही लड़की के शव को पंखे से उतर दिया गया था. मामले में पति और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना बीते की बताई जा रही है. युवती की शादी रिवालसर के पास टिक्कर के कणा गांव से हुई थी।



पुलिस की कार्रवाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस कर्मियों पर पिता आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस कर्मी ने उनके साथ बदसलूकी की और गाली-गलौज भी की. साथ ही कहा कि तू नहीं बताएगा कि क्या कार्रवाई करनी है. पिता ने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वह एसपी मंडी से शिकायत करेंगे।



डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह का कहना है कि मौके पर परिजनों ने पुलिस पर बदतमीजी के आरोप लगाए थे और हमने उनसे इसकी लिखित में शिकायत देने को भी कहा था. लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है और प्रारंभिक जांच में पुलिस की कोई बदतमीजी की बात भी सामने नहीं आई है. यदि शिकायत आती है तो फिर उसपर नियमानुसार कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी. घटनास्थल पर मैं खुद मौजूद था और पुलिस ने परिजनों के साथ पूरी तरह से सहयोग करके ही कार्रवाई को आगे बढ़ाया है।


पूरे मामले में शुक्रवार को ससुरालियों के घर पर तनाव हो गया था. परिजनों का कहना था कि वह ससुरालियों के आंगन में बेटी का अंतिम संस्कार कर देंगे. पुलिस से बातचीत के बाद भी परिजन नहीं माने थे. लेकिन बाद में जिला परिषद सदस्य चंद्रमोहन शर्मा की मध्यस्ता के बाद परिजन माने और बेटी का अंतिम संस्कार किया गया.


युवती के पिता दौलत राम बिजली बोर्ड में कार्यरत हैं. उनकी पांच बेटियां और एक बेटा है. पिता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि शादी के बाद उनकी बेटी ने उन्हें फोन कर बताया कि दामाद बोल रहा है कि देहज में वॉशिंग मशीन नहीं दी. इस पर उन्होंने अगले ही दिन रिवालसर से मशीन खरीद कर बेटी के घर भेज दी. बाद में जब बेटी-दामाद उनके घर आए तो बेटी ने बताया कि साल बोल रही है कि तुम्हारी सभी बहनों के पति के पास अपनी-अपनी गाड़ियां हैं, तो तुम भी अपने पिता से कहो कि वह तुम्हें गाड़ी लेकर दें. इतना ही नहीं पिता ने बयान में कहा कि सास ने बेटी से कहा था कि शादी के दौरान एक पैर छुने वाली रस्म के वक्त सास को कोई गहना नहीं दिया गया. बता दें कि युवती का आरोपी पति फौज में कार्यरत है।





Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant





  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस