कांगड़ा: अब सोमवार और शुक्रवार 3 घण्टें खुली रहेंगी स्टेशनरी कि दुकाने
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कांगड़ा। सहयोगी संवाददाता
फ़ाइल फ़ोटो: उपायुक्त कांगड़ा |
कांगड़ा ज़िला में अब 28 मई से सभी स्टेशनरी की दुकानें प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार प्रात: 8 से 11 बजे तक खोलने के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने आदेश जारी किए हैं। हालांकि डीसी ने कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना करने को कहा है। स्टेशनरी की दुकानें खुलने से छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी।
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना कर्फ्यू को 31 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया है और इस संबंध में सभी छूट और प्रतिबंध पहले की तरह ही प्रभावी रहेंगे। हार्डवेयर की दुकानों को मंगलवार और शुक्रवार को प्रात: 8 से 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए समस्त जिला वासियों से आग्रह किया कि वे बिना वजह घरों से न निकलें, बार-बार हाथ धोने और मास्क का इस्तेमाल करना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment