दर्दनाक हादसा: बीमा करवाने जा रहे LIC एजेंट कि कार दुर्घटनाग्रस्त, हुई मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
चम्बा। डेस्क
किसी व्यक्ति का बीमा करने निकले एलआईसी एजेंट की कार दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष कुमार (47) पुत्र परोजा राम निवासी गांव मलकौता डाकघर भरमौर के रूप में हुई है। सुभाष कुमार स्टेशनरी का सामान बेचने के साथ-साथ एलआईसी का एजेंट भी था। मंगलवार शाम को वह एलआईसी करने के लिए खड़ामुख की तरफ गया था लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसे तलाश करने के लिए हरसंभव प्रयास किया।
उसे फोन करने की भी कोशिश की लेकिन उसका फोन नंबर बंद आया। बुधवार सुबह जब परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश करने निकले तो चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लाहन ढांक के पास बुद्धिल नाले में एक कार खाई में गिरी हुई नजर आई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। ग्रामीण खाई में उतरकर कार के पास पहुंचे तो उसमें सुभाष कुमार मृत पड़ा था।
नाले के पानी में कार फंसी होने की वजह से ग्रामीण उसे निकाल नहीं पाए। इसके चलते प्रशासन ने मदद के लिए पुलिस, दमकल विभाग और पर्वतारोहण की टीम को भेजा। इस टीम ने नाले के पानी में फंसी कार से शव को बाहर निकाला। इसके उपरांत पुलिस ने पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही सुभाष कुमार के घर और गांव में मातम छा गया। वहीं हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है। हादसे के दौरान कार में सुभाष कुमार के अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.
Comments
Post a Comment