अवैध मस्जिद का मामला अब शिमला, मंडी के बाद अब रामपुर में उठा
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। डेस्क
शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण का मुद्दा सामने क्या आया कि प्रदेश भर से विशेष समुदाय द्वारा अवैध कब्जा का मामला धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. संजौली के बाद कुसुम्पटी, फिर मंडी और अब रामपुर बुशहर से अवैध कब्जा का मामला सामने आया है. आरोप है कि रामपुर में भी विशेष समुदाय के लोगों द्वारा लगभग दो साल पहले रातों रात खसरा नंबर 157, 158 पर अवैध निर्माण किया गया दिया था. अब मामले में हिंदू संगठनों ने इस अवैध निर्माण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हिंदू संगठन ने प्रशासन को इस अवैध कब्जे को 15 दिन में हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया है.शिमला के संजौली के बाद अब रामपुर में भी अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है. जो आने वाले समय में तूल पकड़ने वाला है. मामले में हनुमान घाट मंदिर कमेटी के मुखिया ने कहा, "हनुमान घाट को जाने वाले रास्ते पर रामपुर बाजार के पीछे अवैध कब्जा किया गया है. यहां पर दो शेड का निर्माण किया गया है, मामले में पटवारी हल्का रामपुर और कानूनगो रामपुर द्वारा खसरा नंबर 157, 158 की छानबीन की गई थी. जिसमें यह पाया गया था कि इनमें अवैध कब्जा है और ये सरकारी भूमि है. साथ ही ये जमीन मंदिर हनुमान घाट का रास्ता है, जो अवैध कब्जे की वजह से बंद है. इस बारे में प्रशासन को सूचित कर दिया गया है.
लेकिन बीते 2 साल बाद भी राजस्व विभाग की ओर से यह रास्ता खाली नहीं करवाया गया है".वहीं, हिंदू समाज के लोगों ने मांग की है कि यहां से अवैध कब्जा को जल्दी से जल्दी खाली करवाया जाए. क्योंकि यह सरकारी भूमि है और हनुमान घाट मंदिर जाने का भी रास्ता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को 15 दिन का समय दिया है. स्थानीय लोगों के कहा कि यदि 15 दिन के अंदर इसे खाली नहीं किया गया तो आने वाले समय में इस जमीन पर सभी हिंदू समाज के लोग एकत्रित होकर कार्रवाई करेंगे.
कुल्लू में हिंदू समाज के लोगों ने निकाली रोष रैली:वहीं, हिमाचल प्रदेश में अवैध मस्जिद निर्माण और बिना पंजीकरण के रहने वाले बाहरी लोगों के खिलाफ कुल्लू में भी हिंदू संगठनों ने रोष रैली निकाली. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को पांच सूत्री मांग पत्र भी सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि अगर 30 सितंबर तक इन सभी मांगों का निपटारा नहीं किया गया, तो हिंदू समाज एकजुट होकर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
हिंदू संगठनों ने किया अवैध बन रही मस्जिदों का विरोध: आज सुबह हिंदू समाज से जुड़े लोग रामशिला में हनुमान मंदिर में जुटना शुरू हो गए और उसके बाद एक रैली निकाली. यह रैली अखाड़ा बाजार में मस्जिद के सामने से गुजरी. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का भी पाठ किया और अवैध बन रही मस्जिदों का विरोध किया.
बाहरी राज्य के लोगों का होगा सत्यापन:एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा, "हिंदू समाज के लोगों ने अवैध निर्माण के खिलाफ मांग पत्र दिया है, जिस पर अब प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सभी पुलिस थाना और चौकी को भी निर्देश दिए जाएंगे कि उनके इलाके में जो भी बाहरी राज्य का व्यक्ति काम कर रहा है या फिर किराए के कमरे में रह रहा है, उसका सत्यापन भी जल्द करें. ताकि प्रदेश में शांति और भाईचारे की भावना बनी रहे".
सुन्नी में हिंदू संगठनों ने किया आंदोलन:पहले अवैध मस्जिद के खिलाफ संजौली में, फिर मंडी और अब शिमला के तहसील सुन्नी में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है. हिंदू संगठन ने सुन्नी में पहले ही आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. जिसको लेकर कल रात ही सुन्नी में पुलिस बटालियन तैनात कर दी गई थी. पुलिस ने सुन्नी जाने वाले सभी रास्तों पर नाका लगा दिए और लोगों को वहां जाने से रोक दिया. जिसके कारण स्थानीय लोगों ने सुन्नी बाजार में जोरदार प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने संजौली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों पर किए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर नाराजगी जाहिर की. हिंदू संगठनों के सदस्यों ने कहा, "प्रदेश में घुसपैठियों बढ़ते जा रहे हैं. अगर उसके खिलाफ हिंदू संगठनों ने आवाज उठाई तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज क्यों किया. हिंदू समाज के लोगों ने अवैध मस्जिद को हटाने की बात कही. साथ ही जो बाहरी लोग अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, उन पर लगाम लगाने की मांग की.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.
Comments
Post a Comment