Posts

हादसा/ जानकार की फैक्टरी में जिंदा जला मिला 37 साल का नगेंद्र, पत्नी बोली-हत्या हुई

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   मोहाली  ||  मोहाली इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में अपने जानकार की फैक्टरी में आए 37 साल के नगेंद्र सिंह की जिंदा जलने से मौत हो गई। प्लॉट नंबर डी-37 आरके इंजीनियर्स में वीरवार सुबह करीब सवा 8 बजे काम करने आए जयहिंद ने जब फैक्टरी में एक व्यक्ति को जलते हुए देखा तो तुरंत मालिक और पुलिस को सूचना दी। जांच में सामने आया है कि मरने वाला व्यक्ति नगेंद्र सिंह अपने घर से सुबह करीब 7 बजे निकला था। पौने 8 बजे योगेश की फैक्टरी में पहुंचकर अपने एक दोस्त को फोन किया। उस समय फैक्टरी में कोई भी नहीं था। अब सवाल है कि फिर आधे घंटे में ऐसा क्या हुआ कि नगेंद्र जिंदा जल गया।                       मूलरूप से यूपी के कुशीनगर का रहने वाला नगेंद्र सिंह पिछले 8 साल से बलौंगी की आदर्श कलौनी में रह रहा था और उसका अपना फाइबर का काम था। पुलिस ने मामले को आत्महत्या मानकर धारा 174 की कार्रवाई कर दी है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, मृतक की पत्नी बबिता सिंह का कहना है कि उसका पति आत्महत्या...

70 वर्षीय बुजुर्ग ने की लड़की से की छेड़छाड़, दोस्‍त पर किया चाकू से हमला

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो  || गोवा में एक 70 साल के बुजुर्ग को पुलिस ने महिला के साथ यौन उत्‍पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है। बुजुर्ग पर महिला के दोस्‍त पर चाकू से हमला करने का भी आरोप है। ये घटना गोवा के लोकप्रिय बीच कलंगूट के नजदीक हुई। कलंगूट पुलिस स्‍टेशन के इंस्‍पेक्‍टर जीबा डल्‍वी ने आरोपी बुजुर्ग शख्‍स का नाम एंजिलो परेरा बताया है। पीडि़त महिला ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को कलंगूट बीच पर अपने एक दोस्‍त के साथ जा रही थी। तभी एक शख्‍स ने उसका हाथ पकड़ा और उसे गले लगाने की कोशिश की। इस दौरान जब महिला के दोस्‍त ने उसे बचाने की कोशिश की, तब आरोपी ने जेब से चाकू निकाल लिया। बुजुर्ग ने महिला के दोस्‍त पर चाकू से कई बार हमला किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस शख्‍स ने पहले कभी तो किसी लड़की के साथ ऐसी हरकत नहीं की। बुजुर्ग की मानसिक स्थिति की भी जांच कराई जा रही है। Report:-Tilak Raj ©:-DJ Himachal Crime News National Bureau Home

वनकर्मी नहीं लौटा घर, परिजन परेशान

हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो  देहरा  ||    हिमाचल प्रदेश के देहरा में  न्यू ईयर का जश्न मनाकर घर के लिए निकला वनकर्मी रास्ते से गायब हो गया है. वनकर्मी कहां गया इसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है. वनकर्मी का मोबाइल भी बंद आ रहा है. शिकायत मिलने के बाद मामला दर्जकर पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें कि वन विभाग में कार्यरत सुरजीत 31 दिसंबर को ड्यूटी से लौटकर आए और फिर घर में पत्नी को यह कहकर निकलें कि दोस्तों के साथ नया साल मनाने जा रहा हूं, रात को खाना खाकर देरी से आऊंगा.जानकारी के मुताबिक सकरी गार्ड खाने के पास सुरजीत ने दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी की. रात करीब 12 बजे सभी अपने-अपने घर की ओर चले गए. लेकिन, सुरजीत सुबह तक घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो नंबर ऑफ आने लगा. काफी तलाश के बाद भी जब सुरजीत का पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने हरिपुर थाना में शिकायत की.ये भी पढ़ें : हिमाचल में फिर बर्फबारी का दौर शुरू, दो दिन भारी स्नोफ़ॉल की चेतावनीशिकायत मिलने पर पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने उस दिन पार्टी में वनकर्मी क...

बॉलीवुड का महानायक नहीं रहा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   || बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कादर खान का 81 की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ समय से कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रहे कादर खान ने अपनी जिंदगी में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। पांच दशकों से ज्यादा लम्बे करियर में कादर खान ने तकरीबन हर तरह के किरदार को पर्दे पर पेश किया। उनकी सबसे अधिक चर्चा उनके खास तरह के संवादों के लिए होती है। HCN Correspondent ©:-DJ Himachal Crime News Bureau Home

Happy New Year 2019

Image
एक और साल आपके स्वागत के लिए दस्तक दे चुका है। जिंदगी में खुशियों और सफलताओं के नए अध्याय लिखने के लिए आगामी 12 महीने आपके सामने हैं। नए साल में सभी एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। हैप्पी न्यू ईयर 2019: नए साल की शुरुआत करें इन न्यू ईयर मैसेज के साथ नया साल के इंतजार की घड़िया खत्म हुईं। नया साल नई खुशियां और नई ऊर्जा लिए आपके सामने खड़ा है। ऐसे में आप सभी एक दूसरे को नव वर्ष की मंगलमय शुभकामनाएं देते हैं Happy new year 2019:दोस्तों को भेजे हैप्पी न्यू ईयर के ये शुभकामना संदेश इस शायरी के साथ From  Himachal Crime News Group Home

हंगामे के बीच पेश नहीं हो सका बिल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो    मंडी  ||  राज्यसभा में हंगामे के बीच तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) पेश नहीं हो सका। जिसके बाद उपसभापति ने सदन की कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया। अब सरकार संभवतः बुधवार को इस बिल को राज्यसभा में पेश करेगी।    गौरतलब है कि मुस्लिमों में एक बार में तीन तलाक की प्रथा को अपराध की श्रेणी में लाने वाला विधेयक लोकसभा में पास हो चुका है। विधेयक के पक्ष में 245 जबकि विपक्ष में 11 वोट पड़े थे। कांग्रेस ने कहा- बिल पर सरकार देश को गुमराह कर रही कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा, 'बिल को लेकर राजनीति विपक्ष नहीं सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि विधायी जांच के बिना कोई भी कानून पारित नहीं किया जा सकता, राज्यसभा कोई रबर स्टैंप नहीं है। इसीलिए वे फिर से इस बिल को विधायी जांच के लिए स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजने की मांग करते हैं। HCN Correspondent ©:-DJ Himachal Crime News Bureau Home

मंडी में एक साल की अवधि में 264 महिलाएं व युवतियों लापता

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो    मंडी  ||  जिला मंडी महिलाओं व युवतियों के लापता होने का ग्राफ बढ़ रहा है। जिला में 264 महिलाएं व युवतियां अचानक घर से कहीं चली गई। जिला में प्रति माह औसतन करीब 17 महिलाएं व पांच युवतियां रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हुई हैं। इस अवधि में 60 युवतियों के गायब होने की परिजनों ने विभिन्न पुलिस   थानों में शिकायतें दर्ज करवाई हैं। जिला में एक साल की अवधि में महिलाओं व युवतियों के लापता होने की शिकायतों के आधार पर जुटाए आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। संस्कारों के अभाव में आज की पीढ़ी में नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है। इसमें कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जहां महिला अपने लाचार पति व बच्चों को छोड़कर घर से बाहर अन्यत्र कहीं चली गई। हालांकि सभी मामले इस तरह के नहीं हैं। छोटी सी बात पर हुआ विवाद भी बड़ी कलह की वजह बन रहा है। लोगों में सहनशीलता की कमी देखी जा रही है। इसी कारण छोटी सी बात पर परिवार टूट रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज को भी जिम्मेवार माना जा रहा  सोशल मीडिया पर किसी शख्स से दोस्ती क...

पंजाब: चुनाव में हिंसा में दो लोग मारे गए

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो  लुधियाना  ||    पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा हुई। फिरोजपुर और लुधियाना सहित कई जिलों में मतदान के दौरान हिंसा और झड़प हुई। फिरोजपुर के ममदोट क्षेत्र के गांव लखमीर में कुछ लोगों ने मतदान केंद्र में घुसकर उत्‍पात मचाया और मतपेटी को आग लगा दी। इसके बाद भागते समय उन्‍होंने मतदान कर जा रहे बुजुर्ग को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। फिरोजपुर के गांव कोठी राय हिठाड़ में पोलिंग बूथ पर कब्‍जे के दौरान फायरिंग में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। लुधियाना के मुल्‍लांपुर के गांव देतवाल में कुछ नकाबपोश लोगाें ने मतदान केंद्र में घुसकर मतपत्र फाड़ दिए। उन्‍होंने फायरिंग भी की। श्री मुक्तसर साहिब के गांव कोलियावाली में भी टकराव हुआ।  राज्‍य में 13276 पंचायतों के लिए मतदान हुआ। मतदान आठ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चला। ठंड के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। राज्‍यभ्‍ार में अब तक आैसतन 60 फीसद मतदान की खबर है। चुनाव नतीजे आज शाम ही घोषित कर दिए जाएंगे। मतदान के लिए भारी सुरक्षा की गई थी। ममदोट क्ष...

The Accidental Prime Minister: इन पांच वजहों से कांग्रेस ने वापस लिया विरोध का फैसला

Image
File Photo हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो  ||  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर जारी होते ही यह जबरदस्त विवादों में घिर गई है। इस फिल्म को लेकर तल्ख तेवर दिखा रही कांग्रेस के सुर अब अचानक नरम पड़ गए हैं। ट्रेलर जारी होने के बाद से ही महाराष्ट्र कांग्रेस ने इसके निर्माता को पत्र लिखकर फिल्म की स्क्रीनिंग की मांग कर डाली थी। यही नहीं, पार्टी नेता सत्यजीत तांबे ने तो फिल्म का प्रदर्शन ना होने की चेतावनी भी दे डाली थी। लेकिन कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने अपना फैसला वापस ले लिया। कांग्रेस के इस फैसले की वजह जो भी हो, लेकिन अंदरखाने कहा जा रहा है कि फिल्म का विरोध करना पार्टी को भारी पड़ सकता था। जिसके बाद पार्टी को फिल्म के विरोध का फैसला वापस लेना पड़ा। कुछ प्वाइंट में समझने की कोशिश करते हैं कि कांग्रेस की ओर से इस फिल्म की स्क्रीनिंग की मांग वापस लेने की क्या वजह हो सकती हैं। कांग्रेस नहीं चाहती है कि फिल्म को बेवजह पब्लिसिटी मिले और इसका फायदा विरोधी दलों को मिले। कुछ महीनों बाद ही लोकसभा चुनाव ह...

7 साल बाद पकड़ा भगौड़ा अपराधी

Image
File Photo हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो  सिरमौर  ||   सिरमौर  पुलिस के पीओ सेल ने शुक्रवार सायं एक भगौड़े अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। 2011 में पांच लोग कालाअंब के एक उद्योग से दो लाख 26 हजार 900 रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए थे, इनमें चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया था, जबकि एक फरार था। पीओ सेल ने शुक्रवार को चोरी के पांचवें आरोपित उस्मान निवासी सूरनकोट जिला पूंछ जम्मू-कश्मीर को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने की है। Report:-Arvind Sharma Editing:-Arvind Sharma ©:-DJ Himachal Crime News Bureau Home

रोहरू की हालत सामान्य

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो  शिमला  ||  स्थानीय बाजार में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद हुई तोड़फोड़ के दूसरे दिन हालात सामान्य रहे। शुक्रवार को दिनभर बाजार खुला रहा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुबह से ही पुलिस जगह-जगह पर तैनात रही, लेकिन तोड़-फोड़ की गई दुकानों के अलावा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे। उपद्रव की कोई घटना नहीं। वीरवार को बाजार में उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। भीड़ का हिस्सा रहे कुछ शरारती तत्वों की पुलिस वीडियो देखकर पहचान कर रही है। उधर, बाहर से आए कुछ प्रवासी वीरवार रात को ही पलायन कर गए हैं। लेकिन यहां रहे रहे स्थायी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बेखौफ कामकाज कर रहे हैं। तोड़-फोड़ की घटना से 20 से 25 लाख रुपये के नुकसान का अभी तक आकलन किया गया है। कई दुकानों के मालिक अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं। उधर, क्षेत्र के दूसरे कस्बों में इस प्रकार की घटना न हो, इसके लिए पुलिस व खुफिया विभाग लगातार सक्रिय हैं। एसडीएम बीआर शर्मा ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। वीरवार दोपहर बाद से ही हालात सामान...
Image

कंपनी ने देसी घी को जहरीले कोलतार से किया पीला, ब्रिकी पर रोक

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो || यदि आप बाजार से देसी घी खरीदकर खा रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहें। इसकी गुणवत्ता जांच लें। सिरमौर के ददाहू में एक ब्रांडेड कंपनी के देसी घी में स्वास्थ्य के लिए खतरनाक कोलतार रंग पाया गया है। यह केमिकल घी को पीला करने के लिए मिलाया गया। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने महाराष्ट्र की कंपनी के उत्पाद की बिक्री पर रोक लगाकर बाजार से स्टॉक वापस मंगवा लिया है। कंपनी और विक्रेता दोनों के खिलाफ अदालत में केस दायर करने की तैयारी है। इसकी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। कंपनी के देसी घी में वेजिटेबल ऑयल के भी अंश पाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने कुछ माह पहले ददाहू से एक ब्रांडेड कंपनी के देसी घी के सैंपल भरे गए थे। प्रयोगशाला जांच में खुलासा हुआ कि इस घी में कोलतार नामक खतरनाक रंग का मिश्रण है। इस रंग का लगातार सेवन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस तरह के रंग के इस्तेमाल पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है। विभाग के जिला अभिहित अधिकारी अतुल कायस्था ने बताया कि देसी घी में अत्यधिक मात्रा में कोलतार ...

एनआईटी हमीरपुर का आठवाँ दीक्षांत समारोह 29 दिसम्बर को -डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा , वैज्ञानिक एवं महानिदेशक ब्रह्मोस होंगे मुख्य अतिथि

Image
  - 763 भावी इंजीनियरों को  मिलेगी डिग्री, 150 को मिलेंगे मेडल  हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  हमीरपुर   ||    रजनीश शर्मा   नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हमीरपुर का दीक्षांत समारोह 29 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा ।इस समारोह में डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा , वैज्ञानिक एवं महानिदेशक ब्रह्मोस, रक्षा अनुसंधान व विकास संस्थान, रक्षा मंत्रयालय मुख्यातिथि होंगे । एनआईटी के रजिस्ट्रार प्रो. सुशील चौहान ने प्रेसवार्ता में बताया कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रो. चंद्र्शेखर प्रशासकीय परिषद करेंगे।  संस्थान ने अपने 913 भावी इंजीनियरों को मुख्यातिथि  के हाथों डिग्रियां देने का कार्यक्रम तैयार किया है। इनमे से  763 भावी इंजीनियरों को  डिग्री व 150 को  मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा ।  । बाक्स  समारोह के इंतजाम हो चुके हैं पूरे एनआईटी ने दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसमें सम्मानित होने वाले भावी इंजीनियरों को निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं। बताया जा रहा है ...

मेडिकल कालेज अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन का उड़ा सॉफ़्टवेयर

Image
  - गंभीर मरीजों को जाना पड़ रहा बाहर  हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  हमीरपुर   ||  / रजनीश शर्मा  मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में क़रीब 10 साल पुरानी सीटी स्क़ैन मशीन ख़राब होने से मरीज़ों की दिक़्क़तें बढ़ गयी हैं।  सीटी स्क़ैन मशीन का सॉफ़्टवेयर उड़ गया है ।इस वजह से गंभीर स्थिति के मरीज को तो मजबूरन  महँगे दामों पर निजी क्षेत्र में जाकर सीटी स्क़ैन करवाना पड़ रहा है। । तर्क यह भी है कि अस्पताल में सीटी स्कैन की मशीन काफी पुरानी होने से आए दिन पार्ट खराब होने की शिकायत आ रही हैं। जानकारी के अनुसार मशीन पुरानी हो जाने के चलते यह न तो एएमसी के तहत आती है व न ही सीएमसी के तहत आती है। पता चला है कि जिस कम्पनी ने इस मशीन को स्थापित किया है, उस कम्पनी का पता भी ग़लत है। अब मशीन कितने दिनों में ठीक होगी , इसका भी कोई अनुमान नहीं । बाक्स  प्रतिदिन मेडिकल कालेज अस्पताल में सीटी स्केन करवाने के लिए एक दिन में क़रीब दो दर्जन लोग आते हैं। इनमे से क़रीब आधा दर्जन लोग ऐसे होते हैं जिनकी रात को भी सीटी स्केन करनी पड़ती है। यही...