हादसा/ जानकार की फैक्टरी में जिंदा जला मिला 37 साल का नगेंद्र, पत्नी बोली-हत्या हुई
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो मोहाली || मोहाली इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में अपने जानकार की फैक्टरी में आए 37 साल के नगेंद्र सिंह की जिंदा जलने से मौत हो गई। प्लॉट नंबर डी-37 आरके इंजीनियर्स में वीरवार सुबह करीब सवा 8 बजे काम करने आए जयहिंद ने जब फैक्टरी में एक व्यक्ति को जलते हुए देखा तो तुरंत मालिक और पुलिस को सूचना दी। जांच में सामने आया है कि मरने वाला व्यक्ति नगेंद्र सिंह अपने घर से सुबह करीब 7 बजे निकला था। पौने 8 बजे योगेश की फैक्टरी में पहुंचकर अपने एक दोस्त को फोन किया। उस समय फैक्टरी में कोई भी नहीं था। अब सवाल है कि फिर आधे घंटे में ऐसा क्या हुआ कि नगेंद्र जिंदा जल गया।
मूलरूप से यूपी के कुशीनगर का रहने वाला नगेंद्र सिंह पिछले 8 साल से बलौंगी की आदर्श कलौनी में रह रहा था और उसका अपना फाइबर का काम था। पुलिस ने मामले को आत्महत्या मानकर धारा 174 की कार्रवाई कर दी है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, मृतक की पत्नी बबिता सिंह का कहना है कि उसका पति आत्महत्या नहीं कर सकता। यह मर्डर का मामला है। यह मर्डर जिसकी फैक्टरी में हुआ, उसने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर यह मर्डर किया है।
खुले में पड़ी थी नगेंद्र की बुरी तरह जली लाश: नगेंद्र की लाश बुरी तरह से जली हुई पड़ी थी। थोड़ी दूरी पर एक प्लाइवुड रखी हुई थी। दूसरी तरफ शैड बना हुआ था, जहां पर सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाने वाला बर्तन पड़ा था। पास ही एक खाली पेंट का डिब्बा पड़ा था। थोड़ी दूरी पर एक जला हुआ कपड़ा, जो गमछा या मफलर होने का अनुमान लगाया गया है। जहां लाश पड़ी थी वहां जमीन कच्ची थी। लाश के पास मिट्टी पर चार अंक लिखे हुए थे। जमीन पर पहले 300 फिर 300 और बाद में 500 फिर 300 एक-दूसरे के नीचे लिखा हुआ था। लाश से थोड़ी दूरी पर एक पिंक कलर का लाइटर पड़ा हुआ था।
पौने 8 बजे दोस्त से बात की, कहा थोड़ी देर में आऊंगा: नगेंद्र के पड़ोसी अतुल गुप्ता ने बताया कि सुबह पौने 8 बजे उसे नगेंद्र का फोन आया। कहा कि वह डी-37 प्लॉट पर आया है, कोई जरूरी काम है। थोड़ी देर में आकर मिलूंगा। वहीं, प्लॉट मालिक ने बताया कि साढ़े 6 बजे उसने गेट खोला और गाड़ी धोई, तब तक वहां कोई नहीं था। नगेंद्र किस समय वहां आया, उन्हें भी नहीं पता।
नगेंद्र की स्कूटी से निकला हुआ था पेट्रोल: करीब चार घंटे बाद दोपहर पौने 12 बजे मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जब लाश के पास खड़ी नगेंद्र की स्कूटी काे देखा तो उसमें चाबी लगी हुई थी। टीम ने चाबी लगाकर डिग्गी खोली तो डिग्गी में पेट्रोल गिरा हुआ था। डिग्गी में पड़े कागज भी पेट्रोल से गीले थे। पेट्रोल निकालने वाली पाइप भी पुलिस को मिली है।
चार घंटे बाद भी डिग्गी में गिरा पेट्रोल दिख रहा था। टीम ने इस पेट्रोल का सैंपल भी जांच के लिए लिया हैं। पुलिस के अनुसार एक्टिवा से पेट्रोल निकालकर आग लगाई गई है।
जीतने वाले पंच को दिखाया था जूता : नगेंद्र आदर्श कॉलोनी बलौंगी का रहने वाला है। रविवार को पंचायत के चुनाव हुए थे। यहां से एक पंच जीता था। जब वह अपनी विजय यात्रा निकाल रहा था तो उस समय नगेंद्र ने उसे जूता दिखाया था। यह बात भी पूरी कॉलोनी में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसको भी मौत के साथ जोड़ा जा रहा है।
6 महीने पहले गन पाॅइंट पर 1 लाख 45 हजार की हुई थी लूट :
नगेंद्र के पड़ोसियों ने बताया कि करीब 6 महीने पहले इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के बाहर नगेंद्र से दिनदिहाड़े गन प्वाइंट पर कुछ युवक 1 लाख 45 हजार रुपए व उसका मोबाइल छीनकर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था, परंतु लुटेरे ट्रेस नहीं हो पाए थे।
नगेंद्र के पड़ोसियों ने बताया कि करीब 6 महीने पहले इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के बाहर नगेंद्र से दिनदिहाड़े गन प्वाइंट पर कुछ युवक 1 लाख 45 हजार रुपए व उसका मोबाइल छीनकर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था, परंतु लुटेरे ट्रेस नहीं हो पाए थे।
Report:-Tilak Raj
©:-DJ
Himachal Crime News
National Bureau
Comments
Post a Comment