दर्दनाक हादसा:मकान में लगी आग, जिंदा जले 2 मासूम


हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो चंबा||चंबा की सुंगल पंचायत के गांव पंजूण में दो मंजिला मकान की छत पर बने घास के शेड में आग लगने से दो सगे मासूम भाई जिंदा जल गए। हादसा बुधवार दोपहर को उस समय हुआ जब परिवार के सभी लोग अपने-अपने काम से बाहर गए थे।

मासूम रिशु (7) और बिशु (5) पुत्र पप्पू राम खेलते-खेलते खिड़की के रास्ते शेड में पहुंच गए, जबकि शेड का दरवाजा बंद था। शेड में पशुओं का चारा रखा था। अचानक घास में आग की चिंगारी सुलगी और देखते ही देखते विकराल हुई आग ने दोनों मासूमों को अपनी चपेट में ले लिया।

                           
बाहर निकाले जाने पर बुरी तरह झुलसे दोनों की सांसें थम चुकी थीं। दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये की फौरी राहत दी है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। रिशू तीसरी और बिशू पहली कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर सवा एक बजे जब आग लगी तो बच्चों के पिता पप्पू राम काम के चलते घर से बाहर थे। उनकी मां डिपो से राशन लाने गई थी।

दादी किसी काम के सिलसिले में चंबा गईं थीं। बच्चों के दादा गांव की ही दुकान में गए थे। दोनों बच्चे खेलते-खेलते घास के बने शेड में पहुंच गए। इसी दौरान अचानक आग की चिंगारी शेड में रखे घास में सुलग पड़ी।
विज्ञापन
शेड से धुआं उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गई। शेड से घास निकालते वक्त भीतर बच्चों के होने का पता चला, जिससे ग्रामीण सन्न रह गए। ग्रामीणों ने जल्दी-जल्दी घास हटाकर बच्चों को बाहर निकाला लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी। बच्चेे बुरी तरह झुलस चुके थे और उनकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार वालों के होश उड़ गए।

बच्चों की मां रीना देवी, दादा, दादी होशहवास खो चुके थे। वहीं, जानकारी मिलते ही डीसी चंबा हरिकेश मीणा, एसडीएम चंबा दीप्ति मंढोत्रा, एसएचओ चंबा घटनास्थल पर पहुंच गए।

हादसे से क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। एसडीएम ने कहा कि आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है। उपायुक्त चंबा हरिकेश मीणा ने कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। 

Report:-Pardeep Sharma
©:-AU
Himachal Crime News
HP Bureau


Home 

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए