दर्दनाक हादसा:मकान में लगी आग, जिंदा जले 2 मासूम
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो चंबा||चंबा की सुंगल पंचायत के गांव पंजूण में दो मंजिला मकान की छत पर बने घास के शेड में आग लगने से दो सगे मासूम भाई जिंदा जल गए। हादसा बुधवार दोपहर को उस समय हुआ जब परिवार के सभी लोग अपने-अपने काम से बाहर गए थे।
मासूम रिशु (7) और बिशु (5) पुत्र पप्पू राम खेलते-खेलते खिड़की के रास्ते शेड में पहुंच गए, जबकि शेड का दरवाजा बंद था। शेड में पशुओं का चारा रखा था। अचानक घास में आग की चिंगारी सुलगी और देखते ही देखते विकराल हुई आग ने दोनों मासूमों को अपनी चपेट में ले लिया।
बाहर निकाले जाने पर बुरी तरह झुलसे दोनों की सांसें थम चुकी थीं। दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये की फौरी राहत दी है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। रिशू तीसरी और बिशू पहली कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर सवा एक बजे जब आग लगी तो बच्चों के पिता पप्पू राम काम के चलते घर से बाहर थे। उनकी मां डिपो से राशन लाने गई थी।
दादी किसी काम के सिलसिले में चंबा गईं थीं। बच्चों के दादा गांव की ही दुकान में गए थे। दोनों बच्चे खेलते-खेलते घास के बने शेड में पहुंच गए। इसी दौरान अचानक आग की चिंगारी शेड में रखे घास में सुलग पड़ी।
बच्चों की मां रीना देवी, दादा, दादी होशहवास खो चुके थे। वहीं, जानकारी मिलते ही डीसी चंबा हरिकेश मीणा, एसडीएम चंबा दीप्ति मंढोत्रा, एसएचओ चंबा घटनास्थल पर पहुंच गए।
हादसे से क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। एसडीएम ने कहा कि आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है। उपायुक्त चंबा हरिकेश मीणा ने कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
Comments
Post a Comment