वीरभद्र और सुक्खू के समर्थकों में चले डंडे-कुर्सियां
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो शिमला || हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में वीरभद्र और सुक्खू के समर्थकों में झड़प हो गई। आज प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष कुलदीप राठौर की शिमला में ताजपोशी थी। चौड़ा मैदान शिमला में कुलदीप राठौर की ताजपोशी के बाद जब कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे तो वीरभद्र और सुक्खू के समर्थकों में हाथापाई हो गई।
बात इतनी बढ़ गई कि वीरभद्र और सुक्खू के समर्थकों में डंडे-लाठियां और कुर्सियां चलीं। दोनों के समर्थकों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड हमला कर दिया। कई कार्यकर्ताओं के लहूलुहान होने के समाचार मिल रहा है। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
Comments
Post a Comment