दर्दनाक हादसा:बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में गिरी


हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो सिरमौर || दर्जनभर अभिभावकों के लिए यह हादसा गहरे जख्म दे गया। कुछ माताओं की गोद सूनी हो गई तो कुछ मासूमों ने अभिभावकों के सामने दम तोड़ दिया। शनिवार को स्कूल का अंतिम दिन था। बस में रोजाना के बजाय कम बच्चे थे।

            
 कुछ अभिभावकों ने मौसम खराब होने व छुट्टियां होने के चलते बच्चों की छुट्टी करवा दी थी। वे खुद को खुशकिस्मत मान रहे हैं, पर हादसे से गमगीन हैं।

10 बच्चे गंभीर घायल हैं। हादसे में एक ही दंपति के दोनों बच्चों की मौत हो गई। एक परिवार की एक बेटी की मौत हो गई तो दूसरी घायल है। ददाहू स्कूल के लिए दूरदराज क्षेत्रों से बच्चे 15 से 20 किलोमीटर का एकतरफा सफर कर स्कूल भेजते हैं। नूरपुर के बाद ददाहू स्कूल बस हादसे ने एक बार फिर देवभूमि को झकझोर कर रख दिया है।जिला सिरमौर के ददाहू-संगड़ाह मार्ग पर खड़कोली के समीप एक निजी स्कूल बस करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। शनिवार सुबह करीब 7.45 बजे स्कूल जाते समय हुए हादसे में सात मासूम बच्चों और बस चालक की मौत हो गई। 
                             
10 बच्चे और एक लिफ्ट लेने वाला बुजुर्ग घायल हो गए हैं। अधिकतर बच्चों की उम्र 3 से 14 वर्ष के बीच है। छह गंभीर घायल बच्चों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया जहां एक छात्रा ने दम तोड़ दिया। पांच नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं। बस में अटेंडेंट नहीं था। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तीखे मोड़ पर चालक का बस से नियंत्रण खोना और तकनीकी खराबी माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि अक्सर यह बस खराब हो जाती थी। मोड़ पर चालक ने ब्रेक तो लगाई थी लेकिन बस उलटी तरफ से खाई में गिर गई। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बताया कि हादसे की मजिस्ट्रीयल जांच एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान को सौंप दी है। 

15 दिन में रिपोर्ट तलब की है।पुलिस के अनुसार दयानंद आदर्श विद्या निकेतन (डीएवीएन) स्कूल ददाहू की 26 सीटर बस (एचपी-71-4993) संगड़ाह से सुबह बच्चों को लेकर आ रही थी। बस में चालक और बुजुर्ग के अलावा 17 बच्चे सवार थे। खड़कोली के समीप एक मोड़ पर अचानक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस के परखच्चे उड़ गए। छत अलग हो गई। सभी इधर-उधर छिटक गए। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। तीन बच्चों की ददाहू अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई जबकि तीन बच्चों ने नाहन मेडिकल कॉलेज और एक छात्रा ने पीजीआई में दम तोड़ दिया। 

हादसे के बाद पूरा गिरिपार क्षेत्र चीख पुकार से गूंज उठा।सूत्र बताते हैं कि एंबुलेंसों की समय पर मरम्मत नहीं हो पा रही है। कई हजार किलोमीटर चलने वाली एंबुलेंस हांफने लगी हैं। कइयों के टायर तक समय पर नहीं बदले जा रहे। उधर, 108 एंबुलेंस सेवा के सिरमौर प्रभारी गोपाल नेगी ने माना कि घायलों को लेकर आ रही 108 एंबुलेंस जमटा के नजदीक ब्रेकडाउन हो गई। उन्होंने बताया कि गाड़ी का गियर फंस जाने के कारण यह समस्या पेश आई। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब व कालाअंब से रोगी वाहनों से घायलों को पीजीआई भेजा गया है। एक से दो घंटे के भीतर खराब एंबुलेंस की भी मरम्मत करवा ली गई है।


Report:-Hitesh Negi
©:-AU
Himachal Crime News
HP Bureau


Home 

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी