एनआईटी हमीरपुर का आठवाँ दीक्षांत समारोह 29 दिसम्बर को -डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा , वैज्ञानिक एवं महानिदेशक ब्रह्मोस होंगे मुख्य अतिथि
- 763 भावी इंजीनियरों को मिलेगी डिग्री, 150 को मिलेंगे मेडल
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हमीरपुर का दीक्षांत समारोह 29 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा ।इस समारोह में डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा , वैज्ञानिक एवं महानिदेशक ब्रह्मोस, रक्षा अनुसंधान व विकास संस्थान, रक्षा मंत्रयालय मुख्यातिथि होंगे । एनआईटी के रजिस्ट्रार प्रो. सुशील चौहान ने प्रेसवार्ता में बताया कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रो. चंद्र्शेखर प्रशासकीय परिषद करेंगे।
संस्थान ने अपने 913 भावी इंजीनियरों को मुख्यातिथि के हाथों डिग्रियां देने का कार्यक्रम तैयार किया है। इनमे से 763 भावी इंजीनियरों को डिग्री व 150 को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा ।
बाक्स
समारोह के इंतजाम हो चुके हैं पूरे
एनआईटी ने दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसमें सम्मानित होने वाले भावी इंजीनियरों को निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि बंगलूरू, पुणे, महाराष्ट्र, मुंबई, दिल्ली समेत देश के विभिन्न राज्यों में सेवाएं दे रहे कुछेक इंजीनियर समारोह के लिए अपने परिवार समेत रवाना भी हो चुके हैं।
Comments
Post a Comment