नशे की ओवरडोज ने ली युवक की जान, शव के पास बरामद इंजेक्शन-गोलियां
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो शिमला ||हिमाचल के शिमला में नशे की ओवरडोज के कारण एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। दरअसल ठियोग के पास गुम्मा बाजार से एक युवक की लाश बरामद हुई है। बताया गया कि युवक की मौत चिट्टे (नशे) के ओवरडोज की वजह से हुई है। पुलिस ने युवक के शव के पास से इंजेक्शन और गोलियां भी बरामद की हैं। वहीं दूसरी ओर तहसील जुब्बल में मुख्य सड़क ठियोग हाटकोटी में दोची के पास सड़क के किनारे पर एक व्यक्ति का शव मिला है।
नशे की ओवरडोज लेने वाला मृतक (21) शिमला के कोटगढ़ इलाके का रहने वाला है। मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और डॉक्टरों की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। ठियोग के डीएसपी ने लाश मिलने की पुष्टि की है। दूसरे मृतक की उम्र (38) साल के करीब बताई जा रही है। अभी तक शव की शनाख्त नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जुब्बल अस्पताल ले गई है।
Editing:-Arvind Sen
©:-PK
Himachal Crime News
Comments
Post a Comment