रोहरू की हालत सामान्य
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो शिमला || स्थानीय बाजार में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद हुई तोड़फोड़ के दूसरे दिन हालात सामान्य रहे। शुक्रवार को दिनभर बाजार खुला रहा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुबह से ही पुलिस जगह-जगह पर तैनात रही, लेकिन तोड़-फोड़ की गई दुकानों के अलावा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे।
उपद्रव की कोई घटना नहीं। वीरवार को बाजार में उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। भीड़ का हिस्सा रहे कुछ शरारती तत्वों की पुलिस वीडियो देखकर पहचान कर रही है। उधर, बाहर से आए कुछ प्रवासी वीरवार रात को ही पलायन कर गए हैं।
लेकिन यहां रहे रहे स्थायी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बेखौफ कामकाज कर रहे हैं। तोड़-फोड़ की घटना से 20 से 25 लाख रुपये के नुकसान का अभी तक आकलन किया गया है। कई दुकानों के मालिक अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं।
उधर, क्षेत्र के दूसरे कस्बों में इस प्रकार की घटना न हो, इसके लिए पुलिस व खुफिया विभाग लगातार सक्रिय हैं। एसडीएम बीआर शर्मा ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। वीरवार दोपहर बाद से ही हालात सामान्य हैं।
उन्होंने कहा शुक्रवार को पूरा दिन बाजार खुले रहे। प्रशासन की ओर से सभी प्रभावी कदम घटना पता चलने पर लगातार उठाए जा रहे हैं। यहां से कोई किसी का कोई पलायन नहीं हो रहा है। सभी लोग सैकड़ों सालों से यहां पर रह रहे हैं।
धार्मिक संगठनों ने संयुक्त बैठक कर पेश की सौहार्द की मिसाल
स्थानीय बाजार में तोड़-फोड़ के बाद शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में दो धार्मिक संगठनों ने संयुक्त बैठक कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। इसके बाद हमारी एकता जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए गए। जिला व उपमंडल प्रशासन की ओर से बैठक का आयोजन किया गया।
रोहडू में गोवंश अवशेष मिलने के बाद पैदा हुए तनाव को शांत करने का प्रयास किया गया। एसडीएम कार्यालय के सभागार में बैठक के दौरान अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधियों की ओर से कहा गया कि वे सैकड़ों वर्षों से यहां रह रहे हैं।
आज तक दोनों धार्मिक संगठन हर सामाजिक कार्यों को मिलजुल कर करते आ रहे हैं। पहली बार कारोबार करने के नाम पर बाहर से आए कुछ शरारती तत्वों ने माहौल को खराब किया। इससे रोहडू़ की बदनामी हुई है।
दूसरे संगठन की ओर से कहा गया कि बाजार में कारोबार के नाम पर बाहर से आए कुछ लोग नशे के सौदागर बन चुके थे। ब्यूटी पार्लर की आड़ में महिलाओं से छेड़छाड़ के प्रयास शुरू हो रहे थे। इसकी प्रशासन को सूचना दी जा चुकी थी।
इसी कारण गुस्से में भीड़ ने कुछ ऐसे लोगों की ही दुकानों को निशाना बनाया। एसडीएम बीआर शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से पहले ही असामाजिक तत्वां की पहचान के लिए थाना प्रभारी रोहडू, लेबर निरीक्षक व नगर परिषद रोहडू के वरिष्ठ सहायक को नियुक्त किया गया था।
अभी जांच चल ही रही थी कि उससे पहले घटना हो गई। डीएसपी रोहडू अनिल शर्मा ने कहा पुलिस हर प्रकार के सहयोग को तैयार है। यदि घटना के बाद कहीं खौफ है तो इसकी सूचना पुलिस को दें।
एसपी मनमोहन सिंह ने लोगों से शांति की अपील की। एडीएम जेएस नेगी ने कहा दोनों पक्षों के सामने बैठने पर किसी प्रकार के टकराव की कोई बात नहीं आई।
Report:-Vishal Raikta
Editing:-Raman Singh
©:-AU/NE
Himachal Crime News
Bureau






Comments
Post a Comment