7 साल बाद पकड़ा भगौड़ा अपराधी
File Photo |
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो सिरमौर || सिरमौर पुलिस के पीओ सेल ने शुक्रवार सायं एक भगौड़े अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। 2011 में पांच लोग कालाअंब के एक उद्योग से दो लाख 26 हजार 900 रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए थे, इनमें चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया था, जबकि एक फरार था। पीओ सेल ने शुक्रवार को चोरी के पांचवें आरोपित उस्मान निवासी सूरनकोट जिला पूंछ जम्मू-कश्मीर को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने की है।
Comments
Post a Comment