Posts

Showing posts from February, 2019

खुशख़बरी: अभिन्दन को भारत में सौंप सकती हैं पाक

Image
File Photo हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   दिल्ली  ||  भारत-पाकिस्तान की बढ़ती टेंशन के बीच भारत के लिए एक बुरी खबर आई. विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तानी सेना के कब्जे में होने की. सरकार ने भी माना है कि हमारा एक मिग 21 विमान का पायलट मिसिंग है. अभिनंदन से जुड़े काफी सारे वीडियोज भी सोशल मीडिया में वायरल हैं. मगर देश की चिंता इस वक्त यही है कि अभिनंदन सुरक्षित वापस भारत आ जाएं. दावा किया जा रहा है कि अभिनंदन सुरक्षित रहेंगे. क्योंकि पाकिस्तान उन्हें प्रिजनर ऑफ वॉर की तरह ट्रीट करेगा. प्रिजनर ऑफ वॉर होने से क्या सहूलियत मिलेगी. ये टर्म क्या है. आपको समझाते हैं. . दरअसल प्रिजनर ऑफ वॉर को कुछ खास छूट और सहूलियतें मिलती हैं. उसे आम दुश्मन की तरह नहीं ट्रीट किया जाता. प्रताड़ित नहीं किया जाता. इसके लिए पहली बार गाइडलाइंस बनी थीं 1929 में हुए जेनेवा कन्वेंशन में. फिर 1949 में हुए तीसरे जेनेवा कन्वेंशन में इसको रिवाइज किया गया था. द्वितीय विश्व युद्ध में हुई गल्तियों से सीखते हुए. हालांकि ये प्रिजनर ऑफ वॉर का स्टेटस सबको नहीं मिलता. ये सिर्फ उन 174 र...

विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान भारत वापस सौंप सकता है?

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   दिल्ली  ||  पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान उनके कब्जे में है और भारत ने भी बिना नाम बताये ये कहा है कि उनका एक पायलट लापता है. पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो में दावा किया है कि एक भारतीय पायलट को पाकिस्तान की सीमा के भीतर गिरफ़्तार किया गया है. वीडियो में भारतीय वायु सेना की वर्दी पहने व्यक्ति की आंखों पर पट्टी बंधी है. यह व्यक्ति ख़ुद को विंग कमांडर बताते हुए अपना नाम अभिनंदन बता रहा है. इस व्यक्ति की वर्दी में अँग्रेज़ी में उसका नाम लिखा है और यह व्यक्ति अपना सर्विस नंबर भी बता रहा है. इस वीडियो में यह व्यक्ति सवाल पूछ रहा है क्या वो पाकिस्तान की सेना के कब्जे़ में है. अब सवाल ये है कि यदि विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में हैं तो उन्हें भारत वापस कैसे लाया जा सकता है. क्या इससे पहले भी ऐसा हुआ था? तो हम आपको बता दें कि करगिल युद्ध के दौरान भी एक 26 वर्षीय फ्लाइट लेफ्टिनेंट के. नचिकेता पाकिस्तान के कब्जे में थे और बाद में उन्हें भारत के हवाले किया गया...

बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त हुआ एमआई-17 हेलीकॉप्टर

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   जम्मू कश्मीर  || भारतीय वायुसेना का एक विमान जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में दो पायलट शहीद हो गए हैं।     श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान एक जेट था। यह बडगाम के गारेंद कलां गांव के पास खुले मैदान में सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर हादसे का शिकार हो गया।  वहीं, नई दिल्ली में अन्य अधिकारियों ने इसे एमआई-17 हेलीकॉप्टर बताया है। इन विरोधाभासी खबरों का तत्काल मिलान नहीं किया जा सका है। Report:-Correspondent ©:-HCN Himachal Crime News  Bureau Home  

फर्जीvideo:-पाकिस्तान में जैश के आतंकी ठिकानों पर हमले का वीडियो फर्जी

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   दिल्ली  ||  भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में घुसकर जैश–ए- मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. सोशल मीडिया में ये खबर छाई हुई है. करीब सवा लाख फॉलोवर्स वाले पेज ‘Pathankot’ ने एक वीडियो शेयर किया और शीर्षक लिखा ‘भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जहाजों ने एलओसी के पार पाकिस्तान के बालाकोट में 1000 किलो का बम गिरा दिया.” इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक  300 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया  और करीब 9 हजार लोगों ने देखा. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि जो वीडियो इस पोस्ट में इस्तेमाल किया गया है, दरअसल ये एक वीडियो गेम है और इसका आतंकियों पर हुए हमले से कोई लेना देना नहीं है. फेसबुक पर कुछ और लोगों ने भी ये वीडियो डालकर दावा किया है कि वायुसेना के हमले का वीडियो है.  यही नहीं, कई दूसरे सोशल मीडिया जैसे कि यूट्यूब पर भी यही वीडियो इन्हीं दावों के साथ अपलोड किया जा रहा है. लेकिन इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने जब इन तस्वीरों का रिवर्स सर्च किया तो पाय...

POK में वायु सेना की कार्रवाई के बाद धर्मशाला योल कैंट में अर्लट जारी

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   धर्मशाला  ||  पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में कड़ी कार्रवाई की है। भारतीय वायु सेना ने PoK में जैश के ठिकानों पर बम गिराये हैं और उन्हें तबाह कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसमें 300 के क़रीब आतंकियों के मारे जाने की ख़बर है। इसके बाद धर्मशाला के योल कैंट में आर्मी ने अलर्ट जारी कर दिया है। धर्मशाला में किसी भी गाड़ी को रास्ते मे खड़े होने नहीं दिया जा रहा है। बच्चों को स्कूल से निकलने में भी आर्मी ने पावंदी लगा दी है। यहां बाजार को बंद कर दिया गया है। किसी भी गाड़ी को रास्ते में खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है। यहां तक कि जो बच्चे स्कूल गए हुए थे, वहां पर भी सेना को तैनात किया गया है ताकी उन्हें सुरक्षा के साथ घर पहुंचाया जा सके। गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे। इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। Report:-Correspondent ©:-HC...

पाकिस्तानी द्वारा खालीस्थान की सारे फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर पर बनाए फेक अकाउंट:- सूत्र

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   चंडीगढ़  ||  भारत के विरोधी पाकिस्तान के लोगों ने भारत के खिलाफ एक नई तरकीब अपनाई गई है। वे फेसबुक यूट्यूब टि्वटर आदि सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भारत के नौजवान युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काने की साजिश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार ज्यादातर फेसबुक में जितनी भी खालीस्थान की आईडी बनी हुई है वे पाकिस्तान से हैंडल की जा रही है। भारत के नौजवान सिखों को भड़काने की साजिश पाकिस्तान सोशल मीडिया के द्वारा कर रहा है।                 हम युवाओं से आग्रह करते हैं कि भारत के खिलाफ कोई भी सोशल मीडिया द्वारा अकाउंट पर कतई विश्वास न करिए। भारत के हीरो भगत सिंह ने अपनी जान खालीस्थान के लिए नहीं दी थी बल्कि उन्होंने हिंदुस्तान के लिए दी थी। तो कृपा करके धर्म की आड़ में अपने देश के खिलाफ न जाइए। Report:-Correspondent ©:-HCN Himachal Crime News HP Bureau Home  

PAK संसद में लगे इमरान खान शर्म करो के नारे

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो    ||  इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार तड़के सीमा पार पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाया. इसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी, ट्रेनर, शीर्ष कमांडर और जेहादी मारे गए. इस अभियान में मारे गए आतंकियों में जैश प्रमुख मसूद अजहर का रिश्तेदार युसूफ अजहर शामिल है. विदेश सचिव विजय गोखले ने यह जानकारी दी. वहीं भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान में तनाव की स्थिति बनी हुई है और विपक्षी नेता प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नारे लगे. संसद में पाकिस्तानी जनप्रतिनिधियों ने शर्म करो इमरान खान के नारे लगाए. पाकिस्तान की संसद में मंगलवार को जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई सदन में इमरान खान शर्म करो के नारे गुंजने लगे. सदन में पाकिस्तान के नेताओं ने  संयुक्त सत्र बुलाकर भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव पर चर्चा करने की मांग की है. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी आपात बैठक बुलाई थी. बताया जा रहा था कि बैठक के...

😂भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने किया चीन को फोन, पीएम इमरान ने बुलाई आपात बैठक

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो    ||  मंगलवार तड़के पाक अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में . वायुसेना की आतंकी संगठन जैश के ठिकानों  की गई बमबारी के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आतंकी ठिकानों पर हमले से बाद से पाकिस्तान अभी तक सदमे में है। आतंकी संगठन जैश के ठिकानों पर बमबारी की खबरें मिलते ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चीन के विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस औचक घटनाक्रम के बाद आपात बैठक बुलाई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने मंगलवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से फोन पर बातचीत के दौरान वहां के ताजा हालातों से अवगत कराया। चीनी न्यूज एजेंसी शिनहुआ के मुताबिक पाकिस्तान ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने और आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिए प्रतिबद्धता जताई। वहीं वांग ने दोनों देशों से दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इंमरजेंसी बैठक बुलाई है। यह बैठक इस्लाम...

🇮🇳भारत ने कर दिया कुछ बड़ा? एयर स्ट्राइक से POK में PAK के टेरर कैंप तबाह

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो    ||  मुताबिक भारत के 12 मिराज-2000 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 3.30 बजे 1000 किलो विस्फोटक को विमानों के टारगेट पर गिराया गया है. इस कार्रवाई के बाद सीमा के दोनों पर तनाव बढ़ गया है और अब वायुसेना का अलर्ट पर रखा गया है. (पाकिस्तान की ओर से जारी फोटो) वायुसेना और रक्षा मंत्रालय अब से कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना रुख साफ कर सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक LoC के पार जाकर वायुसेना ने बालाकोट, मुजफ्फराबाद, चकोटी के इलाके में इस एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है. भारत इससे पहले सीमा पार जाकर आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर चुका है और भारत ने आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई को निर्णायक स्तर पर ले जाने का प्रण किया है. पहली बार IAF का इस्तेमाल अगर पाकिस्तानी सेना का दावा ठीक है तो यह पहला मौका है कि दोनों मुल्कों के बीच सीजफायर ऐलान के बाद शांतिकाल में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी वायुसेना का इस्तेमाल ...

कुछ इस तरह बनाई जाती थीं फर्जी डिग्रियां, एचपीयू की जांच में बड़ा खुलासा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   मंडी  ||  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्रियां बनाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस अब तक आरोपियों से 8 फर्जी डिग्रियां बरामद कर चुकी है। तीन डिग्रियों को एचपीयू के पास जांच के लिए भेजा गया था। आरोपी मास्टरमाइंड ने एचपीयू में फेल छात्रों के सीरियल नंबर लेकर फर्जी डिग्रियां बनाई हैं। जांच में पता चला है कि डिग्रियां फर्जी हैं, लेकिन इन पर अंकित नंबर वे हैं जो फेल सर्टिफिकेट पर छात्र को एचपीयू से ही जारी किए थे। डिग्री पर रजिस्ट्रेशन नंबर, स्टैंप और साइन एचपीयू के ही हैं, लेकिन मास्टरमांइड ने फेल छात्र की डिग्र्री को स्कैन करके उसमें नंबरों को बदलकर फर्जी डिग्री तैयार की थी। शिमला पुलिस अभी तक फर्जी डिग्री मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।  एचपीयू के रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपियों से जो फर्जी डिग्रियां पुलिस के हाथ लगी हैं, वे एचपीयू से जारी हुई हैं। इन डिग्रियों पर सीरियल नंबर भी सही हैं। एचपीयू ने इन डिग्रियों को फेल और कंपार्टमेंट वाले छात्रों को जारी किया था। लेकिन मास्टर...

हमीरपुर से एक युवक का चंडीगढ़ में हुआ कत्ल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   मंडी  ||  चंडीगढ़ के पंचकुला में पुलिस को मिली शव की पहचान भोरंज के टिकरी मनासा की खतरवाड़ निवासी के अजय कुमार के रूप में हुई है अजय चंडीगढ़ में नौकरी करता था। साथ ही 15 फरवरी को ही घर से चंडीगढ़ के लिए गया था। लेकिन रास्ते में परिजनों के साथ मोबाइल पर बात होने के बाद अचानक उसका मोबाइल बंद हो गया। जिसके बाद 16 फरवरी को एक दूसरे नंबर से परिजनों को किसी व्यक्ति की फिरौती की रकम मांगने की कॉल आई, तथा परिजनों ने अपने बेटे की गुमशुदा होने की रिपोर्ट भोरंज पुलिस थाने में की। बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस को 16 फरवरी को ही अजय का शव मिल गया था। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई, तथा 21 फरवरी को उसकी शिनाख्त हुई है। अजय पिता श्यामलाल निवासी खतरवाड़ में पुलिस को शिकायत में कहा है कि उनका बेटा चंडीगढ़ में नौकरी करता है, और छुट्टी आने के बाद 15 फरवरी को ही घर से चंडीगढ़ के लिए चला गया था। उनकी बेटे से रास्ते में फोन पर बात होती रही और दूसरे दिन सुबह चंडीगढ़ से एक मोबाइल नंबर से अज्ञात फोन आया, और उसने कहा कि आपका बेटा हमारे कब्जे में है...