मंडी: बिताने पड़े 36 घंटे, पानी पीकर भरा पेट, विशाल ने साझा किए अनुभव

हिमाचल क्राइम न्यूज़
मंडी। अभिनव वशिष्ट


 उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसने के बाद बाहर निकले 41 मजदूर अब अपने-अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बल्ह घाटी के बंगोट गांव के विशाल ने भी टनल के अंदर बिताए 17 दिनों की कहानी को अपनी जुबानी बयां की। विशाल ने बताया कि जब हादसा हुआ तो उसके 36 घंटों तक उन्हें टनल के अंदर मौजूद ऑक्सीजन से ही गुजारा करना पड़ा और पानी पीकर ही पेट भरना पड़ा। जब अंदर घुटन होने लगी तो टनल से पानी की निकासी के लिए जो पाईपें बिछाई गई थी उन्हें खोला गया और वहां से ऑक्सीजन ली गई। यह दो पाईपें थी जिसमें एक चार इंच की और दूसरी तीन इंच की थी। इन्हीं पाइपों के सहारे 36 घंटों बाद बाहर के लोगों से संपर्क हो पाया और इन्हीं से ड्राई फ्रूट और खाने का अन्य सामान प्राप्त हुआ। कोई 12 दिनों तक इन्हीं के सहारे पेट भरा और उसके बाद जब छह इंच का पाईप अंदर पहुंचा तब जाकर खाना नसीब हुआ। विशाल ने बताया कि एक तरह से सभी ने मौत को करीब से देखा क्योंकि 36 घंटों तक किसी से कोई संपर्क नहीं हो पाया था।

विशाल ने बताया कि हादसे के बाद सभी लोग एक परिवार की तरह एकजुट हो गए और एक-दूसरे का हौंसला बढ़ाते गए। टनल के अंदर दो किमी का एरिया था जहां पर टहलते थे और समय व्यतीत करते थे। समय बीताने के लिए कभी कागज के पत्ते बनाए तो कभी मिट्ठी के खिलौने बनाकर समय व्यतीत किया। अंदर लाईट की व्यवस्था थी और शौच के लिए दूर जाते थे। ओढ़ने के लिए टनल में इस्तेमाल होने वाले कंबलनुमा कपड़े का इस्तेमाल किया जो वहां पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था। विशान के मुताबिक बाहरी लोगों के साथ संपर्क होने के बाद हौंसला बढ़ गया कि हम हर हाल में बाहर निकलेंगे और इसी उम्मीद के साथ 17 दिन निकल गए। सभी ने अपने मोबाईल फोन स्वीच ऑफ कर दिए थे और उन्हें तभी ऑन करते थे जब समय देखना होता था। अंदर मोबाईल सिग्नल नहीं था। सिर्फ पाइप के माध्यम से ही संपर्क हो रहा था।

विशाल ने सभी फंसे हुए लोगों के लिए दुआएं करने के लिए पूरे देश वासियों का आभार जताया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कंपनी प्रबंधन सहित इस कार्य में जुटे सभी लोगों का दिल से आभार जताया है। विशाल ने बताया कि परिवार के लोगों ने स्पष्ट कह दिया है कि टनल में काम नहीं करना है। इसलिए प्रदेश सरकार से रोजगार दिलाने की गुहार लगाएंगे। उसने कहा,“आशा करता हूं कि सरकार कहीं न कहीं रोजगार जरूर उपलब्ध करवाएगी।”
Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter



Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए