Posts

पुरानी पेंशन योजना के कार्यान्वयन के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे रिट याचिका : परमानंद शर्मा

Image
शेट्टी आयोग की सिफ़ारिशें सही ढंग से हों लागू  - न्यायिक कर्मचारियों को भी  1 अक्तूबर 2012 से मिले बढ़ा हुआ ग्रेड पे  हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  हमीरपुर   ||  ( रजनीश शर्मा)  न्यायिक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के कार्यान्वयन के लिए सुप्रीम कोर्ट में  रिट याचिका दायर की जाएगी। विभिन्न प्रांतीय सरकारें शेट्टी कमीशन की रिपोर्ट सही ढंग से लागू नहीं कर पाई हैंतथा इन्हें सही तरीक़े से लागू किया जाए। यह बात अखिल भारतीय न्यायिक कर्मचारी संघ के उत्तरी क्षेत्र के नवनियुक्त सचिव परमानंद शर्मा ने यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही । परमानंद शर्मा एचपी न्यायिक कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश महासचिव भी हैं। इन्हें हाल ही में आन्ध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम  में  आयोजित अखिल भारतीय न्यायिक कर्मचारी संघ के सम्मेलन में उत्तरी क्षेत्र का क्षेत्रीय सचिव नियुक्त किया गयाहै । बैठक की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सम्मेलन में 22 से अधिक राज्य न्यायिक कर्मचारी संघों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर 1997 और 7 जनवरी 1...

सरकार का एक साल:-स्मार्ट स्कूल वर्दी पर लगा दाग, विद्यार्थी निराश

Image
File Photo:AU हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  शिमला   ||  सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से किए वायदे पहले साल के कार्यकाल में सरकार पूरा नहीं कर पाई। साल 2018 में पहली से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्मार्ट स्कूल वर्दी पर टेंडर प्रक्रिया के दौरान ऐसा दाग लगा जो साल खत्म होने तक नहीं धुल सका। अफसरशाही की लेटलतीफी के चलते साल 2018 में साढ़े आठ लाख विद्यार्थियों को स्मार्ट वर्दी नहीं दी जा सकी। निजी स्कूलों की तर्ज पर नई कलरफुल वर्दी की आस में बैठे विद्यार्थियों को निराशा ही हाथ लगी। इतना ही नहीं, करीब एक दशक से दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में अव्वल रहने वाले हजारों मेधावियों को मिलने वाले लैपटॉप भी सरकार नहीं दे पाई। इसी योजना में जयराम सरकार ने कॉलेजों को जोड़ते हुए मेधावियों को लैपटॉप देने का वायदा किया पर उसको भी पूरा नहीं कर पाई। इसके अलावा सरकार साल 2018 में न तो स्कूल बैग दे सकी और न ही पीने के पानी के लिए स्टील की बोतल। अटल आदर्श आवासीय विद्या केंद्र के तहत सरकार ने साल 2018 में दस स्कूल खोलने की घो...

गैस चैंबर बनने की राह पर दिल्ली-एनसीआर, CPCB ने 26 तक लगाई निर्माण कार्यों पर रोक

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  दिल्ली,   ||  ठंड और कोहरे के साथ दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी खतरनाक हो चुका है। रविवार को दिल्ली-एनसीआर में शनिवार से भी ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया। सोमवार को भी हालात बदतर हैं। वैज्ञानिकों ने कहा, हालात आने वाले दिनों में और भी गंभीर हो सकते हैं। इस बाबत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दिल्ली-एनसीआर में हो रहे निर्माण कार्यों पर 26 दिसंबर तक रोक लगा दी है। इसके तहत 26 दिसंबर तक दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण फैलाने वाली तमाम गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण फैलाने वाली तमाम गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इसमें निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने पर भारी-भरकम जुर्माना लगाने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों वजीरपुर, मुंडका, नरेला, बवाना, साहिबाबाद और फरीदाबाद में 26 तक फैक्टरियां बंद रहेंगी।   दिल्ली व उसके सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस सघन अभियान चलाए, साथ ही ज...

बीबीएन को जल्द मिलेगा नया औद्योगिक कॉरिडोर

Image
File photo हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  बद्दी बरोटीवाला नालागढ़   || बीबीएन को एक नया औद्योगिक कॉरिडोर जल्द मुहैया होगा। पंजाब के घनौली से नालागढ़-रामशहर -शिमला के नए हाईवे के लिए एनएच अथॉरिटी ने केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय को अलाइनमेंट रिपोर्ट सौंप दी गई है। इसके तहत दिग्गल में एक सुरंग भी प्रस्तावित है। यह कॉरिडोर बनने से नालागढ़ से शिमला की दूरी 30 से 40 किलोमीटर कम हो जाएगी। एनएच अथॉरिटी ने इसकी डीपीआर कंसलटेंसी के लिए टेंडर बेस्ड एस्टीमेट तैयार कर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजी थी। विज्ञापन घनौली-नालागढ़-रामशहर-शिमला मार्ग को हाईवे में तबदील करने से औद्योगिक घरानों के साथ पर्यटकों सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा। कालका-शिमला हाईवे पर वाहनों की भरमार के चलते यातायात का दबाव अधिक रहता है। पिंजौर से शिमला के लिए भी वाहनों की भरमार रहती है। नालागढ़ मुख्यालय से पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली, पवित्र धार्मिक स्थल श्रीआनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब सहित अन्य क्षेत्रों के लिए आना-जाना लगा रहता है। शिमला जाने वाले पर्यटकों के लिए घनौली-शिमला ...

नशे की ओवरडोज ने ली युवक की जान, शव के पास बरामद इंजेक्शन-गोलियां

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  शिमला   || हिमाचल के शिमला में नशे की ओवरडोज के कारण एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। दरअसल ठियोग के पास गुम्मा बाजार से एक युवक की लाश बरामद हुई है। बताया गया कि युवक की मौत चिट्टे (नशे) के ओवरडोज की वजह से हुई है। पुलिस ने युवक के शव के पास से इंजेक्शन और गोलियां भी बरामद की हैं। वहीं दूसरी ओर तहसील जुब्बल में मुख्य सड़क ठियोग हाटकोटी में दोची के पास सड़क के किनारे पर एक व्यक्ति का शव मिला है। नशे की ओवरडोज लेने वाला मृतक (21) शिमला के कोटगढ़ इलाके का रहने वाला है। मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और डॉक्टरों की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। ठियोग के डीएसपी ने लाश मिलने की पुष्टि की है। दूसरे मृतक की उम्र (38) साल के करीब बताई जा रही है। अभी तक शव की शनाख्त नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जुब्बल अस्पताल ले गई है। Editing:-Arvind Sen ©:-PK Himachal Crime News Home

धारा-118 मामला में पेश हुए पी. मित्रा

Image
File photo© हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  शिमला   ||  धारा-118 से जुड़े करीब 8 साल पुराने केस के अंतर्गत जांच दायरे में चल रहे राज्य चुनाव आयुक्त व पूर्व मुख्य सचिव पी. मित्रा सोमवार को कोर्ट में पेश हुए। विजिलैंस मित्रा के वायस सैंपल लेना चाह रही है। इसी कड़ी में उनके वायस सैंपल व पॉलीग्राफ टैस्ट करवाने के लिए जांच एजैंसी ने अदालत में अर्जी दे रखी है, जिस पर अदालत ने सोमवार को आगामी सुनवाई 3 जनवरी को निर्धारित की है। पिछले बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान विजिलैंस ने इस मामले में अपना जवाब दायर किया था। इसके तहत विजिलैंस ने मामले की छानबीन के अंतर्गत पूर्व मुख्य सचिव मित्रा के वॉयस सैंपल लिए जाने को आवश्यक बताया था। । धारा-118 से जुड़े मामले में प्रदेश सरकार पहले ही विजिलैंस को मित्रा के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दे चुकी है। इस मामले में दो कारोबारियों पर घूस लेने और उसे आगेे अफसरों को देने का आरोप है। जांच एजैंसी ने इस मामले में मित्रा की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। विजिलैंस छानबीन के अंतर्गत बीते सितम्बर माह में मित्रा से दो बार पूछताछ कर चुकी ...

शव का दाह संस्कार करने आए लोगों पर बरसा दिए पत्थर

Image
File Photo HCN   हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  मंडी   || जमीनी विवाद के चलते शव को श्मशानघाट में जलाने पहुंचे ग्रामीणों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। आरोपी दावा कर रहे थे कि श्मशानघाट उनकी मलकीयती जमीन पर है। वे अपनी जमीन में शव को नहीं जलाने देंगे। मामले की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया और तब जाकर दाह संस्कार हुआ। दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद मामला दर्ज नहीं हुआ है। हिमाचल के जिला मंडी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र में यह मामला सामने आया है। गांववासी चंचल शर्मा, विजय शर्मा, हेमंत कुमार, नंदलाल, टेकचंद, ज्वाला प्रसाद, ललित कुमार सहित गांव के लोगों ने बताया कि सुबह एक ग्रामीण का लंबी बीमारी के चलते देहांत हुआ। विज्ञापन गांव के लोग जब शव को जलाने श्मशानघाट पहुंचे, तो गांव के ही एक परिवार ने श्मशानघाट को उनकी मलकियती भूमि में बताते हुए शव को वहां जलाने पर आपत्ति जाहिर की। श्मशानघाट पहुंचे लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए पथराव कर डाला। गांव के लोगों ने रिवालसर पुलिस चौकी को फोन पर सूचना दी। उधर मामले की पुष्टि करते हुए...

वन भूमि से बिना पेड़ काटे कब्जे छुड़वाए हिमाचल सरकार: हाईकोर्ट

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  शिमला   ||   हिमाचल हाईकोर्ट ने वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर चल रहे मामले की सुनवाई के दौरान वीरवार को बड़ा आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को आदेश दिए कि वह वन भूमि से पेड़ों को काटे बिना ही अतिक्रमण हटाए। इससे पहले के आदेश में हाईकोर्ट ने कब्जे हटाने के लिए पेड़ काटने के आदेश जारी किए थे। वीरवार को न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी और न्यायाधीश सीबी बारोवालिया की खंडपीठ ने आदेश दिया कि जिस वन भूमि पर लोगोें ने अतिक्रमण कर रखा है, वहां बिना पेड़ काटे पक्की चहारदीवारी लगाकर सरकार उस जमीन को अपने कब्जे में ले। आदेश में यह भी कहा गया कि चहारदीवारी बनाने का सारा खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूला जाए। खंडपीठ ने आदेश दिए हैं कि 30 मार्च से पहले हाईकोर्ट के पिछले उन आदेशों की अनुपालना करें, जिसके तहत शिमला जिले के जुब्बल और कोटखाई तहसील के बड़े अतिक्रमणकारियों से कब्जा छुड़ाने को कहा गया था। कोर्ट ने एसआईटी को आदेश दिए हैं कि वह अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करें, जिस दिन उन्होंने अवैध कब्जे वाली भूमि की पहचान करनी हो। कोर्ट ने ...

परिणीति ने शादी की खबरों को बताया अफवाह, कहा- जब करुंगी तब खुशी से बताउंगी

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  || प्रियंका चोपड़ा की शादी के बाद उनकी चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा ने शादी अपनी शादी को लेकर आ रही खबरों को झूठी करार दिया है। परिणीति ने एक मशहूर अखबार की रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि यह पूरी तरह निराधार और झूठ है। मैं जब भी शादी करुंगी तब मैं खुशी से इसकी घोषणा भी करूंगी। गौरतलब है कि इस रिपोर्ट में बताया गया था कि परिणीति चरित देसाई नाम के एक लड़के को डेट कर रही हैं और जल्द उसी से शादी कर सकती हैं। परिणीति और चरित के बीच रिश्ते की शुरुआत ड्रीम टीम टूर 2016 के दौरान हुई थी। असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने वाले चरित ने ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ के दौरान करण मल्होत्रा को असिस्ट कर चुके हैं। इसके अलावा चरित ने लंबे समय तक करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के लिए भी काम किया है। परिणीति आजकल अपनी नई फिल्म संदीप और पिंकी फरार में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन दिबाकर बनर्जी कर रहे हैं। यह फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज होगी।

राफेल कांग्रेस के हाथ तुरुप का इक्का, भाजपा ने इससे निपटने की बनाई खास रणनीति

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ||  रा फेल विमान समझौते में हुई कथित हेराफेरी के रूप में कांग्रेस के हाथ तुरुप का इक्का आ गया है। वह इसी कार्ड के सहारे भाजपा को 2019 के महायुद्ध में पराजित करने की रणनीति पर काम कर रही है। कांग्रेस की इसी रणनीति को देखते हुए भाजपा ने राहुल गांधी के देशव्यापी विरोध की रणनीति बनाई है। सोमवार 17 दिसंबर को देश के 70 प्रमुख जगहों पर प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा राहुल गांधी के राफेल विमानों पर कथित गलतबयानी को देश के सामने उजागर करने की कोशिश करेगी।  विज्ञापन भाजपा की युवा मोर्चे की टीम को भी इस योजना का अहम अंग बनाया गया है। योजना के तहत पूरे देश में राहुल गांधी जहां भी जायेंगे, भाजयुमो कार्यकर्ता काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे और उनसे राफेल समझौते पर दिए गये उनके बयानों के लिए देश, सेना और मोदी सरकार से मामी मांगने को कहेंगे। सोशल मीडिया में भी राहुल के बयानों को देश के खिलाफ बताने की रणनीति पर काम हो रहा है। युवा मोर्चे की भूमिका 2019 में अहम राजधानी दिल्ली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में भारतीय जनता पार्टी के युवा...

स्वामी विवेकानंद संस्थान चंडीगढ़ में हिमाचल के छात्र हो रहे हैं परेशान

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ||  स्वामी विवेकानंद संस्थान चंडीगढ़ में हिमाचल के छात्र हो रहे परेशान छात्र के द्वारा की गई पहल पर उसको कॉलेज प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया और इसकी वजह से बच्चे के एग्जाम्स एग्जाम्स नहीं भरे गए |  पूरी बात विस्तार से जानने के लिए कॉलेज के डायरेक्टर अरुण भारद्वाज को किए गए कॉल पर उन्होंने  कोई जवाब ना देते हुए फोन को कट कर दिया | उनकी पी ए के साथ बात करने के बाद डायरेक्टर ऑफ़ अकैडमी अमरदीप सिंह को कई बार फोन करने के बाद उन्होंने फोन  पर   बदसलूकी से बात करते हुए साफ कह दिया |  कि हम मीडिया से ऐसे बात नहीं करते जो भी समस्या है कॉलेज में आओ यहां पर बात की जाएगी | Editing:-Vishal Kumar ©®:-HCN Himachal Crime News® Home

मैक्लोडगंज थाना प्रभारी समेत स्टाफ बदला

धर्मशाला।  मामला दबाने की एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े पुलिस थाना मैक्लोडगंज के हेड कांस्टेबल चंदन मामले की गाज पूरे थाना स्टाफ पर गिरी है। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने मैक्लोडगंज थाना प्रभारी अभिमन्यू शर्मा समेत 12 कर्मचारियों को पुलिस लाइन धर्मशाला बुला लिया है, जबकि पुलिस लाइन धर्मशाला से 14 कर्मचारियों को मैक्लोडगंज थाना में तैनात किया है। एसएसपी की इस कार्रवाई से पूरा पुलिस प्रशासन हिल गया है। करीब दो माह पूर्व ही एसएसपी ने उपमंडल नूरपुर के तहत डमटाल और कंडवाल चौकियों में भी इस तरह की कार्रवाई की थी। हालांकि पुलिस इन तबादलों को कार्यकुशलता के आकलन का नाम दे रही है, लेकिन पूरे स्टाफ को बदलने का कारण रिश्वत मामला ही है। विजिलेंस टीम ने क्षेत्र के एक व्यक्ति की शिकायत पर 30 अक्टूबर को हेड कांस्टेबल चंदन को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ धरा था। इसके बाद जनता पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही थी। पुलिस की साख को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सारे स्टाफ को बदलने का फैसला लिया है। अब सब ...