लाहुल-स्पिति: मुख्यमंत्री जयराम के काफ़िले को कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे
हिमाचल क्राइम न्यूज़
लाहुल-स्पिति। संवाद सूत्र
जनजातीय लाहौल-स्पीति जिले के एक दिवसीय दौरे पर रविवार को लाहौल पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे भी लगाए। उदयपुर में जनसभा संबोधित करने के बाद जब मुख्यमंत्री केलांग आ रहे थे, तो यूरनाथ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का काफिला आने से पहले ही जयराम ठाकुर गो बैक की नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया।
लाहौल-स्पीति कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर ने कहा कि पिछले चार वर्षों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लाहौल-स्पीति की याद नहीं आई। अब जब सरकार के पास चुनाव के लिए एक वर्ष बचा है, तब मुख्यमंत्री को लाहौल की याद आ रही है। केलांग अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। ऐसे में लोगों के पास सड़कों पर उतरने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है।
जिला मुख्यालय केलांग में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत और उपाध्यक्ष कुंगा बौद्ध ने कहा कि स्थानीय विधायक एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा की नाकामी के चलते क्षेत्रीय अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त नहीं हो पा रहे। जब तक डॉक्टरों के रिक्त पद नहीं भरे जाते, भूख हड़ताल जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment