शिमला: सेब से लदा हुआ ट्रक हादसे का शिकार
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। संवाद सूत्र
सेब सीजन के चलते सड़क हादसे भी सामने आ रहे है। अप्पर शिमला के कोटखाई में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सेब को ट्रक में लादकर बेचने के लिए फल मंडी जा रहे दो बागवानों की सड़क हादसे में मोैत हो गई। सेब की 365 पेटियों से लदा ट्रक (एचपी 62ए-1587) कोटखाई के निहारी में खाई में जा गिरा। हादसे में दो बागवानों की मौेत हो गई है और ट्रक चालक सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं ओैर उपचार के लिए इन्हें आईजीएमसी शिमला रेैफर किया गया है।
हादसा बीती रात 1 बजे के करीब पेश आया। मृतकों की पहचान 51 वर्षीय ध्यान सिंह निवासी चिड़गांव जिला शिमला व 62 वर्षीय टिक्कम राम निवासी कल्पा जिला किन्नौेर के रूप में हुई है। ये दोनों बागवान थे व सेब बेचने ट्रक में सोलन की तरफ़ जा रहे थे। इस दुर्घटना में बिलासपुर निवासी ट्रक चालक जगजीवन शर्मा ओैर राहुल ठाकुर घायल हुए हैं। कोटखाई पुलिस ने सड़क हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और पड़ताल की जा रही है।
Comments
Post a Comment