छोटी गाड़ियों के लिए बहाल हुआ चंडीगढ़ शिमला NH-5, स्थिति बेहतर रही तो बड़े वाहनों के लिए भी शाम तक खुल जाएगा एनएच
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। ब्यूरो
छोटी गाड़ियों के लिए बहाल हुआ चंडीगढ़ शिमला NH-5सोलन: चंडीगढ़ शिमला NH-5 चक्की मोड़ के पास भूस्खलन होने के कारण करीब 8 दिन पहले बंद हो चुका था, लेकिन आज मंगलवार को करीब 12:00 बजे वाहनों की आवाजाही के लिए इसे बहाल कर दिया गया है. यहां पर निरंतर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक छोर से दूसरे छोर तक भेजा जा रहा है.
पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने के चलते यहां पर जानमाल का नुकसान होने का खतरा भी बना हुआ है. एनएच बहाल होने के करीब एक घंटे के बाद ही अचानक पहाड़ी दरकी और मलबा नीचे आया, लेकिन अब दोबारा से एनएच को बहाल कर दिया गया है.पहाड़ी से लगातार पानी रिसकर सड़क की ओर पहुंच रहा है. जिस कारण का सड़क भी दलदल बनती जा रही है. बहरहाल प्रशासन दावा कर रहा है कि आज शाम तक बड़े वाहनों और बसों के लिए भी एनएच खोल दिया जाएगा, लेकिन यदि बारिश होती है तो एक बार एनएच पांच बंद होने संभावना और बढ़ सकती है.
स्थिति बेहतर रही तो बड़े वाहनों के लिए भी शाम तक खुल जाएगा एनएचडीएसपी ट्रैफिक सोलन भीष्म सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि एनएच पांच को बहाल कर दिया गया है. फिलहाल छोटी गाड़ियां और सेब की पिकअप यहां से जा रही है, लेकिन अगर एनएच सुचारू रूप से चलता रहा तो एनएच पांच को बसों और ट्रकों के खोल दिया जाएगा. वहीं, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आनंद देया ने बताया कि एनएच को पूर्ण रूप से खोलने का प्रयास जारी है और अब एनएच को सिंगल लाइन खोला गया है.बता दें कि कालका शिमला एनएच पांच भूस्खलन होने के चलते 1 सप्ताह से बंद पड़ा था. जिसे खोलने का प्रयास निरंतर एनएच प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा था. आने वाले दिनों में एनएच को लेकर क्या रणनीति एनएचआई तैयार करती है और किस तरह से यहां पर इसे सुचारू रूप से चलाया जाएगा यह देखने लायक होगा.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.
Comments
Post a Comment