ज़िला कांगड़ा में भारी बारिश का अलर्ट जारी, पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से करें परहेज़
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कांगड़ा। शुभम चौधरी (Trainee)
फ़ाइल फ़ोटो: शिमला भूस्खलन तस्वीर (2023) |
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम के पूर्वानुमान के तहत 31 जुलाई से एक अगस्त तक जिला कांगड़ा में भारी बारिश की चेतावनी दी है. उपायुक्त ने कहा बारिश के दौरान भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और ऊपरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करें. इसके साथ ही खराब मौसम में ट्रैकिंग करना भी खतरनाक हो सकता है.
डीसी ने नदी और नालों के पास लोगों को जाने के लिए मना किया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचाव हो सके. जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
डीसी ने लोगों से भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा ना करने सुरक्षित स्थानों पर रहने और किसी प्रकार का जोखिम ना उठाने की बात कही है.
राहत पुनर्वास को लेकर अलर्ट रहें अधिकारी
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला प्रशासन राहत और पुनर्वास कार्य के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. ऐसे में तमाम अधिकारियों को मशीनरी के साथ फील्ड में डटे रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में जहां मार्गों पर भूस्खलन की संभावना है वहां पर जेसीबी मशीन तैनात करने के निर्देश दिए हैं.
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिले वासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नम्बर पर संपर्क करें. जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों में आपदा प्रबंधन केंद्र 24 घंटे चालू हैं.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.
Comments
Post a Comment