कुल्लू दशहरा में तहसीलदार की पिटाई, अधिकारी ने नाक रगड़कर मांगी माफी
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कुल्लू। वैभव चौहान
कुल्लू दशहरा में पहले दिन गुरुवार को एक हैरान करने वाला वाक्या पेश आय़ा. यहां पर देवता के शिविर में गए तहसीलदार की भीड़ ने पिटाई कर दी. इस दौरान तहसीलदार को खदेड़ते हुए भीड़ ले गई और उनके कपड़े तक फट गए. हालांकि, इस पुरे मामले पर अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया और कुल्लू में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
तहसीलदार की पिटाई, कॉलर से पकड़कर खदेड़ते हुए ले गई भीड़
दरअसल, हुआ यूं कि कुल्लू दशहरा में देवता भृगु ऋषि का शिविर भी लगा है. यहां पर साथ में चामुंडा माता का शिविर था और ऐसे में जगह को लेकर विवाद हुआ तो तहसीलदार हरि सिंह यादव मौके गए. हालांकि, वह देव परंपरा को दरकिनार करते हुए देवरथ के पास जूतों के साथ ही चले गए और इस पर देवता के हारियान (साथ आए लोग) भड़क गए. ऐसे में हरियान और लोगों की गुस्सा फूट पड़ा और फिर भीड़ ने तहसीलदार की धुनाई कर दी और खदड़ते हुए अस्थाई शिविर तक ले गए. इस घटना की वीडियो भी सामने आई हैं जिसमें तहसीलदार को लोग कॉलर से पकड़ कर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं और धक्का मुक्की हो रही है.
ग्राम पंचायत रतोचा के उपप्रधान देवता भृगु ऋषि के कारकून रिंकु शाह ने बताया कि तहसीलदार कुल्लू ने देवता भृगु ऋषि के अस्थाई शिविर में देवलुओं को धौंस दिखाई और यह कहकर कि अगले वर्ष दशहरा उत्सव में देवता को निमंत्रण नहीं दिया जाएगा. इस दौरान तहसीलदार जूते के साथ शिविर में अंदर गए. उन्होंने कहा कि टेंट को लेकर विवाद हुआ है और सदियों से यहां पर आ रहे हैं. देव समाज के साथ ऐसा व्यवहार ना किया जाए. देव समाज का आदर किया जाएगा. पिछले साल भी ऐसे ही जूतों के साथ घुसे थे और बाद में हम लोगों को शुद्धिकरण करना पड़ा. वहीं, इस मामले को लेकर तहसीलदार ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है. फिलहाल, मामला ठंडे बस्ते में डाला गया है.
सुरेंद्र शौरी ने भी तहसीलदार को खूब सुनाया
कुल्लू के बंजार से भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने इस पुरे विवाद को लेकर तहसीलदार को घेरा और कहा कि 2023 में इन्हीं तहसीलदार ने 18 देवी देवताओं के तंबूओं को उखाड़ा था. ये लगातार बीते 2 साल से देवी देवी और लोगों का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस सरकार से सवाल किया कि ऐसे तहसीलदार को क्यों कुल्लू में तैनात किया था. शौरी ने बताया कि उन्होंने विधानसभा में भी तहसीलदार के खिलाफ प्रिवलेज मोशन दिया है और उसकी कार्रवाई की जा रही है. आज तहसीलदार को देवता के सामने माफी मांगनी पड़ी है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. इस मामले पर पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि दशहरा में 1200 से अधिक पुलिस कर्मचारी तैनात हैं और ऐसे में घटना के दौरान एक भी नजर नहीं आय़ा.
अधिकारी से इस तरह की मारपीट पर सवाल
अहम बात है कि लोगों की तरफ से कानून को भी अपने हाथों में लिया गया और अधिकारी के साथ मारपीट और धक्कामुक्की की गई और ऐसे में लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.

Comments
Post a Comment