Posts

पटवारी की परीक्षा टेट परीक्षा का था कॉपी-पेस्ट

Image
हिमाचल  क्राइम न्यूज़ ब्यूरो  न्यूज़डेस्क। सहयोगी संवाददाता प्रदेश के 1193 केंद्रों में रविवार को पटवारी के लिए लिखित परीक्षा हुई। इसके लिए 3 लाख 2 हज़ार के करीब आवेदन राजस्व विभाग के पास पहुंचे थे। परीक्षा 11 बजे से 12:30 बजे तक चली। प्रश्नपत्र में हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित व सामान्य ज्ञान के कुल 100 प्रश्न थे। परीक्षा के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र पर सवाल उठाए हैं। एक अभ्यर्थी ने तो यह आरोप लगा दिया कि पूरा का पूरा प्रश्नपत्र इस साल हुई टेट परीक्षा का कॉपी पेस्ट था। अभ्यर्थी ने इस बाबत स्क्रीन शॉट वाट्सअप के ज़रिए एमबीएम न्यूज़ से साँझा भी किया है। अभ्यर्थी का साफ तौर पर कहना है कि टेट के प्रश्नपत्र में पूछे गए सवाल पटवारी परीक्षा में पूछे गए हैं। यह एक तरह से टेट के प्रश्नपत्र की ही पुनरावृति है। हालांकि निदेशक भू-रिकॉर्ड देवी सिंह नेगी इस बात से इत्तिफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पटवारी परीक्षा का प्रश्नपत्र विशेषज्ञों द्वारा पूरी जिम्मेदारी के साथ तैयार करवाया गया है। इसके हूबहू टेट की तरह होने का सवाल ही नहीं उठता। उन्हो...

चरस के आरोपी को 10 साल की कैद, 1 लाख का जुर्माना भरने का भी आदेश

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो मंडी। लक्की शर्मा। जिला सत्र न्यायाधीश आरके शर्मा की अदालत ने चरस रखने के आरोप में एक व्यक्ति को 10 साल के कठोर कारावास के साथ एक लाख का जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है  साथ ही जुर्माना न भरने की सूरत में आरोपी को एक साल के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी. मिली जानकारी के अनुसार 31 जनवरी 2016 को पुलिस ने बालीचौकी से औट जाने वाली सड़क पर नाकेबंदी की हुई थी इसी दौरान थैला लिए औट की तरफ से आ रहा आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके बैग से 1 किलो 600 ग्राम चरस बरामद की औट थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चालान कोर्ट में दायर किया गया अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने पाया कि आरोपी अवतार सिंह निवासी होशियारपुर पंजाब एक किलो 600 ग्राम चरस अपने पास रखे हुए था. Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Insta...

पटवारी की लिखित परीक्षा रद्द करने की मांग, विभाग की लापरवाही से परीक्षार्थी नाराज

Image
हाल ही में हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर सामने आए फर्जीवाड़े का स्कैम अभी थमा नहीं था, कि हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा रविवार को पटवारी पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा पर परिक्षार्थियों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। परीक्षार्थी नौकरी की चाह में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आए तो थे, लेकिन विभाग की लापरवाही उन पर भारी पड़ी। विभाग की लापरवाही के कारण परीक्षा देने आए दो परिक्षार्थियों को एक ही रोल नंबर जारी किया गया था। वहीं कुछ परिक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र ही गलत लिख दिया गया। इस कारण परिक्षार्थी अपने टैस्ट केंद्र को लेकर यहां वहां घूमते नजर आए। इस परीक्षा को लेकर मंडी के सबसे बड़े केंद्र सिरडा कॉलेज नौलखा सहित अन्य केंद्रों में परिक्षार्थी समस्याओं से जूझते ही नजर आए। बेशक परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा खासे इंतजार किए गए थे। लेकिन परीक्षा शुरू होते ही प्रशासन के सारे इंतजार धरे के धरे रह गए। परीक्षा की शुरुआत में ही परीक्षार्थी अपने रोल नंबर व सीट को ढूंढने को लेकर जद्दोजहद करते हुए देखे गए। बता दें कि रविवार को मंडी के 234 केंद्रों में पटव...

पटवारी बनने चली हिमाचल प्रदेश की 5 प्रतिशत आबादी, परीक्षा के लिए बनवाए गए 1193 केंद्र

Image
हिमाचल प्रदेश में पटवारी के 1194 पदों को भरने के लिए रविवार को लिखित परीक्षा होने जा रही है। यह परीक्षा सुबह 11 से 12.30 बजे तक परीक्षा करवाई जाएगी। वैसे तो यह भी किसी आम सरकारी परीक्षा की तरह ही है, जहां थोड़े से पदों पर अपना दावा ठोकने के लिए लाखों अभ्यर्थी जोर-आजमाईश करते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में हो रही यह परीक्षा खास है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के लगभग 5 प्रतिशत निवासी इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। दरअसल, 2011 की जनगणना के मुताबिक  हिमाचल प्रदेश  की कुल जनसंख्या 68 लाख से कुछ ही ज्यादा थी। पटवारी की इस  परीक्षा  के लिए 3 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश के लगभग 5 प्रतिशत निवासी इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। परीक्षा के लिए जिला उपायुक्तों ने परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध कर दिए हैं। आपको बता दें कि लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 11 जिलों में पटवारियों के पदों को भरा जाना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य सरकार मोहाल के 932 और सेटलमेंट में 262 पटवारी पद भरेगी। बताया जा रहा है...

भाजपा नेता की कार चोरी मामले में चौथा आरोपी कांगड़ा से गिरफ्तार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो  कांगड़ा। रवि चौधरी पांवटा साहिब में जून माह में हुई एक कार चोरी के मामले में पुलिस की टीम ने एक और आरोपी विजय कुमार को कांगड़ा से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार 26 जून को कुछ बदमाश भाजपा के नेता अरविंद गुप्ता की वैगनआर कार (एचपी-17ए-5943) उनके घर के बाहर से उड़ा ले गए थे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में तुरंत ही जांच शुरू कर सभी जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के रिकार्ड खंगालने शुरु कर दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर इस मामले में तीन आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया और 15 दिन बाद शिमला में कार भी बरामद कर ली गई थी। इस मामले में पुलिस अभी एक और आरोपी की तलाश कर रही थी। जिसके चलते इस मामले के आइओ अरुण शर्मा और उनकी टीम में आरक्षी जसवीर आरक्षी हितेंद्र और साइबर सैल से अनिल ने लोकेशन के आधार पर चौथे आरोपी विजय कुमार पुत्र पूर्ण चंद निवासी गांव रक्कड़ जिला कांगड़ा से गिरफ्तार कियाष यह आरोपी बड़े दिनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। इस मामले में पुलिस ने अब चारो आरोपियों को ग...

एनआईटी हमीरपुर बनाएगा कांगड़ी-हिंदी सॉफ्टवेयर

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो  हमीरपुर। राजीव कुमार राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर कांगड़ी-हिंदी सॉफ्टवेयर तैयार करेगा। इस योजना पर हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी ने कांगड़ी-हिंदी-कांगड़ी अनुवाद कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन 22 को एनआईटी हमीरपुर में आयोजित किया है। एनआईटी में इस विषय पर अनुसंधान कर रही श्वेता चौहान ने बताया कि कांगड़ी-हिंदी-अंग्रेजी अनुवाद के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए लगभग एक लाख वाक्यों का डाटा तैयार किया जा रहा है। इस कार्य की सफलता के बाद कांगड़ी भाषा का हिंदी, अंग्रेजी तथा अन्य भाषाओं में अनुवाद किया जा सकेगा। अकादमी सचिव डॉ. कर्म सिंह ने बताया कि हिमाचल अकादमी की ओर से कांगड़ी से संबंधित साहित्य तथा अनुवाद करवाकर डाटा उपलब्ध करवाने में सहयोग किया जा रहा है। कांगड़ी का प्रयोग सफल रहने के बाद मंडयाली, महासवी, कुल्लूई, सिरमौरी, बघाटी, चंबयाली आदि हिमाचल की अन्य बोलियों का डाटा तैयार करके उनका भी अनुवाद के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समय कांगड़ी बोली के लेखक विनोद भावुक, रेखा डढवाल, डॉ. विजय पुरी, ...

मंडी-पठानकोट एनएच में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, जीप और कार की जोरदार टक्कर, चार घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   ब्यूरो मंडी/ कांगड़ा। संवाद सूत्र नेशनल हाइवे मंडी-पठानकोट की खस्ता हालात होने से सड़क पर आए दिन कोई न कोई हादसा होने के कारण वाहन चालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे कोटरोपी स्लाइडिंग जॉन से एक किमी पीछे पधर की तरफ पड़ीगलू के पास कार और जीप में टक्कर हो जाने से कार में सवार चार महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गईं। घायलों को उपचार के लिए पधर अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां से एक घायल महिला को जोनल अस्पताल मंडी में रेफर कर दिया गया है। इस दौरान एनएच करीब एक घंटा बंद रहा। हादसा कोटरोपी के पास एक्सीडेंट जोन बने पड़ीगलू स्थान पर हुआ। इस स्थान पर यह 10वां सड़क हादसा है और यहां हादसे में पहले भी दो युवक अपनी जान गवां बैठे हैं। उसके बाद भी सरकार और विभाग की आंख नहीं खुल रही है। अगर इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात करें तो वो अपना पल्लू झाड़ कर एनएचएआई के हैंड ओवर होने की बात करते हैं। लेकिन इस ओर कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। कार(एचपी-40बी-7112) में सवार होकर बंदला पालमपुर से मंडी शादी समारोह में शिरक...

BBN:हाऊसिंग बोर्ड में घरों के बाहर बने रैंपो पर चला नप का पीला पंजा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो बी बी एन। सहयोगी संवाददाता   रिहायशी मकानों के बाहर सड़कों तक पहुंचे रैंप अब सड़कों की तंगहाली और पानी की निकासी में अडंगा नहीं बनेंगे। नगर परिषद बद्दी ने पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर घरों के बाहर बने रैंपों को तोडऩे का काम शुरू कर दिया।  एसडीएम प्रशांत देष्टा की अगुवाई में नप अध्यक्ष नरेंद्र दीपा, तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा, एसएचओ लखवीर सिंह की मौजूदगी में नप की पूरी टीम ने 2 जेसीबी मशीनों के साथ रैंपों को तोडऩे का काम शुरू किया। हालांकि इस कार्रवाई का मकान मालिकों ने विरोध भी किया लेकिन नप व प्रशासन के बड़े तामझाम के आगे लोगों की एक न चली। वहीं टीम ने भी लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अगर इन रैंपों तो तोड़कर यहां सही तरीके से नालियां बने तो रोड़ भी सुरक्षित रहेगा और पानी की निकासी भी ठीक ढंग से होगी। वहीं घरों के बाहर बने इन रैंपों की आड़ में लोगों द्वारा घरों का पानी भी सड़कों पर भी छोड़ा जाता था, जिस कारण आए दिन रोड़ टूटते थे। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8...

जयसिंहपुर बचत भवन को मरम्मत की दरकार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़, ब्यूरो जयसिंहपुर बाजार के बीचोंबीच बने बचत भवन के आवासीय परिसर का पिछला हिस्सा अनदेखी व मरम्मत के अभाव में गिरने की कगार पर पहुंच गया है। बचत भवन की पिछली दीवार में बड़ी दरार पड़ गई हैं, तो कमरों की बाहरी दीवारों पर लगी खिड़कियों के लगभग सारे शीशे टूट चुके हैं। यही नहीं बचत भवन के पीछे कूड़े और खाली बोतलों के ढेर लगे हुए हैं। यह बचत भवन करीब 10 साल पहले जिला प्रशासन ने निजी हाथों में दिया हुआ था। अक्तूबर, 2018 में जब तत्कालीन डीसी कांगड़ा ने जयसिंहपुर का दौरा किया था, तो उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर इसे खाली करवाने के निर्देश दिए थे। इस पर जनवरी महीने में स्थानीय प्रशासन ने उस व्यक्ति से बचत भवन को खाली करवा लिया था। बचत भवन के खाली होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने इसकी मरम्मत करवाकर इसे आम लोगों के लिए खोलने की बात कही थी। इसके बाद जब राकेश प्रजापति ने बतौर डीसी कार्यभार संभाला था, तो स्थानीय लोगों ने उन्हें बचत भवन की खस्ता हालत के बारे में बताया। इस वर्ष जुलाई माह में एडीसी कांगड़ा राघव शर्मा जब जयसिंहपुर आए, तो डीसी के निर्देशों के तहत उन्होंने जयसि...