पटवारी की परीक्षा टेट परीक्षा का था कॉपी-पेस्ट
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो न्यूज़डेस्क। सहयोगी संवाददाता प्रदेश के 1193 केंद्रों में रविवार को पटवारी के लिए लिखित परीक्षा हुई। इसके लिए 3 लाख 2 हज़ार के करीब आवेदन राजस्व विभाग के पास पहुंचे थे। परीक्षा 11 बजे से 12:30 बजे तक चली। प्रश्नपत्र में हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित व सामान्य ज्ञान के कुल 100 प्रश्न थे। परीक्षा के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र पर सवाल उठाए हैं। एक अभ्यर्थी ने तो यह आरोप लगा दिया कि पूरा का पूरा प्रश्नपत्र इस साल हुई टेट परीक्षा का कॉपी पेस्ट था। अभ्यर्थी ने इस बाबत स्क्रीन शॉट वाट्सअप के ज़रिए एमबीएम न्यूज़ से साँझा भी किया है। अभ्यर्थी का साफ तौर पर कहना है कि टेट के प्रश्नपत्र में पूछे गए सवाल पटवारी परीक्षा में पूछे गए हैं। यह एक तरह से टेट के प्रश्नपत्र की ही पुनरावृति है। हालांकि निदेशक भू-रिकॉर्ड देवी सिंह नेगी इस बात से इत्तिफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पटवारी परीक्षा का प्रश्नपत्र विशेषज्ञों द्वारा पूरी जिम्मेदारी के साथ तैयार करवाया गया है। इसके हूबहू टेट की तरह होने का सवाल ही नहीं उठता। उन्हो...