पटवारी की लिखित परीक्षा रद्द करने की मांग, विभाग की लापरवाही से परीक्षार्थी नाराज


हाल ही में हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर सामने आए फर्जीवाड़े का स्कैम अभी थमा नहीं था, कि हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा रविवार को पटवारी पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा पर परिक्षार्थियों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। परीक्षार्थी नौकरी की चाह में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आए तो थे, लेकिन विभाग की लापरवाही उन पर भारी पड़ी। विभाग की लापरवाही के कारण परीक्षा देने आए दो परिक्षार्थियों को एक ही रोल नंबर जारी किया गया था।

वहीं कुछ परिक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र ही गलत लिख दिया गया। इस कारण परिक्षार्थी अपने टैस्ट केंद्र को लेकर यहां वहां घूमते नजर आए। इस परीक्षा को लेकर मंडी के सबसे बड़े केंद्र सिरडा कॉलेज नौलखा सहित अन्य केंद्रों में परिक्षार्थी समस्याओं से जूझते ही नजर आए। बेशक परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा खासे इंतजार किए गए थे। लेकिन परीक्षा शुरू होते ही प्रशासन के सारे इंतजार धरे के धरे रह गए। परीक्षा की शुरुआत में ही परीक्षार्थी अपने रोल नंबर व सीट को ढूंढने को लेकर जद्दोजहद करते हुए देखे गए।
बता दें कि रविवार को मंडी के 234 केंद्रों में पटवारी पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई। मंडी के 174 पदों के लिए 57 हजार 832 बेरोजगारों ने आवेदन किया था। सुबह 11 से 12:30 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा में सुंदरनगर में 7236 उम्मीदवारों के लिए 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा को लेकर हजारों परिक्षार्थियों की मौजूदगी ने अधिकारियों का खूब पसीना बहाया। प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों पर किसी अप्रिय घटना को लेकर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।

वहीं विभाग की लापरवाही को लेकर परिक्षार्थियों ने प्रदेश सरकार से इस परीक्षा को रद्द कर उचित मापदंडों के अनुसार दोबारा करवाने की मांग की है।

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस