सोलन:आनी पुलिस ने ट्रक से बरामद की 4 किलो 36 ग्राम चरस
हिमाचल क्राइम न्यूज़
सोलन। रवि शर्मा
आनी पुलिस ने रविवार देर रात एनएच 305 पर आनी से 5 किलोमीटर दूर निगान चौक पर नाके के दौरान 4 किलो 36 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी आनी सीआर चौधरी की अगुआई में एएसआई पुष्प देव शर्मा और हेड कांस्टेबल प्रीतम की एक टीम निगान चौक में नाके पर थी कि रात करीब साढ़े नौ बजे छतरी-शवाड की ओर से आ रहे एक ट्रक (एचपी-65-6185) को जब पुलिस टीम ने रोका और तलाशी ली तो बैग में से चरस बरामद की गई। जिसका वजन करने पर यह 4 किलो 36 ग्राम पाई गई।
जिसके बाद पुलिस ट्रक चालक चेत राम पुत्र कालू राम गांव करशेई डाकघर बिहणी तहसील छतरी, जिला मंडी और जगदेव पुत्र मनी राम निवासी टिपरी डाकघर ढैहर तहसील आनी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आज दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment