अकेला चिरानी गुड़िया का हत्यारा नहीं, पिता ने मुख्यमंत्री से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला । अमन खांगटा

अकेला चिरानी ही गुड़िया का हत्यारा नहीं है, उसे हत्यारों ने प्लांट किया है। वह गुड़िया का शव ठिकाने लगाने में इस्तेमाल किया गया है। यह बात गुरुवार को गुड़िया के पिता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष कही। गुड़िया के पिता ने सीएम से उनके सचिवालय स्थित कार्यालय में भेंट कर बेटी के लिए इंसाफ मांगा। गुड़िया की माता और बड़ी बहन ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सीएम ने भी उन दोनों को कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। 

गुरुवार को दोपहर के बाद गुड़िया के पिता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को यह भी कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री की सरकारी वेबसाइट पर पहले कुछ फोटो डाले गए। यही मामले के आरोपी बताए गए। यह सोशल मीडिया पर वायरल हुए। बाद में इन्हें हटा दिया गया। सीबीआई इनके बारे में खामोश क्यों रही। इस बारे में स्थिति साफ की जानी चाहिए थी, मगर ऐसा नहीं किया गया।

इससे सवाल खड़े होते हैं। इस अवसर पर मदद सेवा ट्रस्ट के सचिव विकास थापटा और कानूनी सलाहकार एचएच पंवार भी गुड़िया के परिजनों के साथ रहे। बाद में गुड़िया के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले को सीबीआई हल्के में न ले। इस केस की लड़ाई दिल्ली तक लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी सबूत मिटाने का काम किया। जो सूरज इस असलियत से पर्दा खोल सकता था, उसे ही थाने में मार डाला गया। 

क्या है गुड़िया मामला

विधानसभा आम चुनाव से पहले तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ गुड़िया मामला एक बहुत बड़ा मुद्दा बना था। दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा गुड़िया (काल्पनिक नाम) अपने स्कूल से 4 जुलाई, 2017 को करीब साढे़ चार बजे घर को निकली, मगर वह घर नहीं पहुंची। उसका मृत शरीर निर्वस्त्र अवस्था में छह जुलाई को हलाइला के पास जंगल में मिला।

इस मामले की जांच सीबीआई की दिल्ली से आई विशेष अपराध शाखा को सौंपी गई। सीबीआई ने इस मामले में करीब सवा चार फुट के एक चिरानी अनिल को अपराधी बताते हुए कोर्ट में चालान पेश किया। इसी मामले से जुडे़ पुलिस हिरासत में हुए सूरज हत्याकांड में आईजी, एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी गिरफ्तार हो चुके हैं।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com

Himachal Crime News
HP Bureau

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी