कांगड़ा: राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पहलवानों का अखाड़ा तैयार किया गया, जीतने वाले को मिला एक लाख ₹
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
कांगड़ा। गुरुदेव राणा
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में मां ज्वाला दंगल कमेटी की ओर से इंटरनेशनल नेशनल और प्रदेश के पहलवानों का दंगल आयोजित किया गया। मां ज्वाला जी मंदिर से मां का आशीर्वाद लेकर के पुजारी महासभा प्रधान प्रशांत शर्मा व समस्त सदस्यों ने रस्म अदायगी की उसके बाद विशाल दंगल का आयोजन किया गया इस दंगल में 20 वर्ष के नौजवान पंजाब केसरी 2019 का खिताब पा चुके प्रितपाल फगवाड़ा को फाइनल कुश्ती में जीत दर्ज करने पर गुर्ज के साथ 1 लाख कैश पुरस्कार दिया गया।
मां ज्वाला दंगल कमेटी के सदस्य राजन शर्मा, अनीश सूद बंटू, सुखदेव, नवीन,मनु माल्टा, अभिनव, बंटी, ज्योति शंकर, गुलज़ार, सोनू,व्योम अन्य नई जानकारी देते हुए बताया ज्वालामुखी में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर विशाल दंगल आयोजित हुआ है अगले वर्ष भी मां के आशीर्वाद से दंगल आयोजित किया जाएगा इसके अलावा पंजाब दिल्ली हरियाणा जम्मू हिमाचल पूरे देश से पहलवानी दंगल में पहुंचे। लड़कियों की कुश्ती भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
कांगड़ा। गुरुदेव राणा
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में मां ज्वाला दंगल कमेटी की ओर से इंटरनेशनल नेशनल और प्रदेश के पहलवानों का दंगल आयोजित किया गया। मां ज्वाला जी मंदिर से मां का आशीर्वाद लेकर के पुजारी महासभा प्रधान प्रशांत शर्मा व समस्त सदस्यों ने रस्म अदायगी की उसके बाद विशाल दंगल का आयोजन किया गया इस दंगल में 20 वर्ष के नौजवान पंजाब केसरी 2019 का खिताब पा चुके प्रितपाल फगवाड़ा को फाइनल कुश्ती में जीत दर्ज करने पर गुर्ज के साथ 1 लाख कैश पुरस्कार दिया गया।
मां ज्वाला दंगल कमेटी के सदस्य राजन शर्मा, अनीश सूद बंटू, सुखदेव, नवीन,मनु माल्टा, अभिनव, बंटी, ज्योति शंकर, गुलज़ार, सोनू,व्योम अन्य नई जानकारी देते हुए बताया ज्वालामुखी में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर विशाल दंगल आयोजित हुआ है अगले वर्ष भी मां के आशीर्वाद से दंगल आयोजित किया जाएगा इसके अलावा पंजाब दिल्ली हरियाणा जम्मू हिमाचल पूरे देश से पहलवानी दंगल में पहुंचे। लड़कियों की कुश्ती भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau





Comments
Post a Comment