ऊना पहुँचने पर हिमाचल क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत

 हिमाचल क्राइम न्यूज़

ऊना। 


विजय हजारे ट्रॉफी जीतकर ऊना पहुंची हिमाचल टीम का स्वागत ढोल की थाप पर जोरदार स्वागत किया गया। खिलाडि़यों ने ऊना के एक निजी होटल में केक काटकर खिलाडि़यों ने जीत की खुशी मनाई। प्रशंसकों ने भंगड़ा डाला और परिजनों मिठाई बांठी।  टीम में शामिल कोटला कलां के खिलाड़ी अमित के परिजनों ने सभी खिलाडि़यों का तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें हार पहनाए। ढोल की थाप पर परिजनों व अमित के दोस्तों ने भांगड़ा डाला। इससे पहले स्वागत कार्यक्रम में खिलाडि़यों ने एक-दूसरे के साथ सेल्फी ली। खिलाडि़यों का जोश देखते ही बन रहा था।


कोटलाकलां से आए युवाओं ने इस जीत के जश्न को चार चांद लगा दिए। ढोल बजते ही युवा भंगड़ा डाल अमित को अपने साथ ले आए। परिजनों ने भी बेटे की जीत की खुशी पर मिठाई बांटी। इससे पहले टीम सदस्यों ने जिला क्रिकेट संघ की ओर से रखे गए कार्यक्रम में शिरकत की। जयपुर से लौटे खिलाडि़यों ने ऊना में कुछ समय बिताया और फिर अपने गंतव्य को रवाना हो गए। टीम सोमवार देर रात ऊना पहुंच गई थी। हालांकि कप्तान ऋषि धवन मंगलवार सुबह ऊना पहुंचे।



ऋषि धवन का टीम इंडिया में वापसी पर फोकस

 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऋषि धवन का फोकस टीम इंडिया में वापसी करना है। इसके लिए उनका अभ्यास लगातार जारी है। मंडी के पड्डल मैदान में अभ्यास कर टीम इंडिया से खेल चुके ऋषि धवन का जादू विजय हजारे ट्रॉफी में भी चला है। पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल टीम की जीत से उत्साहित कप्तान ऋषि धवन ने अमर उजाला से कहा कि यह जीत टीम खिलाड़ियों समेत हिमाचल के लिए अहम है। यह जीत हिमाचल क्रिकेट जगत के लिए एक बूस्टर की तरह है, जो युवाओं में जोश का काम करेगी।


यह जीत टीम के खिलाड़ियों की मेहनत की बदौलत मिली है। कहा कि जश्न के साथ अभ्यास भी पहले की तरह जारी रहेगा, जिससे टीम इंडिया में वापसी कर सकें। विश्वकप टीम का हिस्सा बनकर देश के लिए विश्व कप जीतना उनका सपना है। विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबले को लेकर सभी खिलाड़ियों में काफी जोश था। मैदान में सभी की मेहनत रंग लाई और खिताब हिमाचल के नाम हुआ। आज हिमाचल का हर खिलाड़ी इस जीत से अब क्रिकेट में अपना भविष्य देख रहा है। ऊना पहुंचे खिलाड़ियों के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी। 

 

ऊना की पिच पर कड़ी मेहनत का मिला फायदा: सिद्धार्थ

 सदर विधानसभा क्षेत्र के बसदेहड़ा निवासी क्रिकेटर सिद्धार्थ की ऊना के इंदिरा स्टेडियम में की गई कड़ी मेहनत का फल विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के दौरान मिला। सिद्धार्थ विजय हजारे ट्रॉफी के अंतिम मैच में जीत के सूत्रधार बने। उन्होंने उतिम मैच के दौरान जरूरत के समय गेंदबाजी कर विकेट झटके। सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि रणजी खेलने के लिए वह मैदान में फिर से अभ्यास के लिए जुट जाएंगे। ट्रॉफी में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का विकेट झटकना उनके लिए टर्निंग प्वाइंट रहा है।


इसी विकेट के साथ हिमाचल का फाइनल का रास्ता हुआ। कहा कि उनके कोच द्वारा दिए गए टिप्स उनके लिए काफी सहायक सिद्ध हुए। रणजी ही अगला लक्ष्य रहेगा। सिद्धार्थ ने बताया कि एचपीसीए की तरफ से प्रतियोगिता से पूर्व करवाए गए प्रशिक्षण का लाभ मिला है। हिमाचल की यह जीत निश्चित तौर पर युवाओं को क्रिकेट जगत से जोड़ेगी। यह जीत उनके लिए बेहद खास है।


Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी