DGP संजय कुंडू ने दिए पूर्व SHO नीरज कि गिरफ्तारी के सख्त निर्देश
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। ब्यूरो
राणा कि गिरफ्तारी को लेकर एसपी हमीरपुर को दिए SIT गठन करने के निर्देश
रिश्वत के फ़रार चल रहे नादौन के आरोपी पूर्व थाना प्रभारी नीरज राणा कि अब मुश्किलें और बढ़ गई है। हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने प्रदेश के सभी आईजी/डीआईजी, एसपी, थाना प्रभारी व आदि से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद डीजीपी कुंडू ने सख्त आदेश दिए हैं। डीजीपी ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को नीरज राणा कि गिरफ़्तारी के आदेश दे दिए हैं। एसपी हमीरपुर को एसआईटी का गठन कर इंस्पेक्टर नीरज राणा कि गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं।साथ पुलिस अधीक्षक ऊना को जांच में एसपी हमीरपुर का सहयोग देने के भी निर्देश दिए हैं क्योंकि आरोपी हरोली ज़िला ऊना का रहने वाला है। साथ ही सभी एसपी को ये भी निर्देश दिए हैं कि उनके ज़िले के थाने के एसएचओ को नियुक्त उनकी प्रतिभा देखकर करें न कि केवल राजनैतिक सिफारिश देखकर। उनकी नियुक्ति के लिए पूर्व ज़िला के एसपी से सलाह लें। पुलिस अधीक्षकों को ये भी निर्देश दिए हैं कि शक होने पर विभाग के कर्मचारियों कि ड्रग्स टेस्टिंग भी करें।
Comments
Post a Comment