ऊना: 14 साल के सगे भाई ने अपनी बहन से किया बलात्कार, प्रेग्नेंट रिपोर्ट में ख़ुलासा
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ऊना। ब्यूरो
हिमाचल के ज़िला ऊना में रिश्ते को तार-तार करने वाली एक खबर सामने आई है. यहां के उपमंडल क्षेत्र हरोली में सगे भाई ने अपनी छोटी बहन के साथ दुष्कर्म किया है. इससे लड़की गर्भवती हो गई है. पुलिस ने बहन की शिकायत पर सगे भाई के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार. हरोली उपमंडल की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसके 14 वर्षीय बड़े भाई मई से जुलाई 2021 तक गलत काम करता रहा. बहन के मना करने पर भाई मारपीट करता था. मामले का खुलासा छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर हुआ. छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर उसकी मां उसे डॉक्टर के पास ले गई, तो गर्भवती होने का पता चला. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, छात्रा का मेडिकल भी करवाया जा रहा है।
आरोपी को लिया कस्टडी में
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में यह कोई नया मामला सामने नहीं आया है. पिछले साल भी शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना का खुलासा हुआ था. चेचेरे भाई पर रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने का आरोप लगा था. चचेरे भाई पर बहन से रेप का आरोप लगा था. रोहड़ू पुलिस ने आरोपी को अपनी कस्टडी में ले लिया था।
27 मई की घटना
जानकारी के अनुसार, कार सिखाने का झांसा देकर आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप किया था. पीड़िता रोहड़ू के एक गांव की रहने वाली थी. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने कहा था कि गत 27 मई को वह चचेरे भाई की कार में अपनी बहन के साथ रोहड़ू से घर लौट रही थी. बाउटी नाला के पास भाई ने उसकी बहन को कार से उतारा और उसे कार सिखाने के बहाने सुनसान जगह पर ले गया. सुंगरी के समीप चचेरे भाई ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
Comments
Post a Comment