युवक ने की HRTC बस के सामने सुसाइड करने का प्रयास, बचाने के चक्कर में नाले में घुसी बस
हिमाचल क्राइम न्यूज़
पालमपुर। आदित्य वालिया
फ़ाइल फ़ोटो: हिमाचल क्राइम न्यूज़ |
पालमपुर के साथ लगते बट्टू में एक युवक ने आत्महत्या करने की मंशा से एचआरटीसी बस के सामने अचानक से छलांग लगा दी. वहीं युवक को बस के सामने आता देख बस ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से इस हादसे को टाल दिया और एक दम से बस को सड़क से नीचे उतार दिया। ऐसा करके युवक की जान तो बच गई, लेकिन बस खाई में जाने से भी बाल-बाल बच गई।
इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आत्महत्या करने कि कोशिश करने के जुर्म में युवक को अपनी हिरासत में लिया. पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में बस खाई में नहीं गिरी। नही तो काफ़ी जानमाल का नुकसान हो सकता था।
Comments
Post a Comment