सीएम जयराम ने दी प्रदेश कांग्रेस को नसीहत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
मंडी। अनूप चंदेल
मंडी के पड्डल में 27 दिसंबर को होने वाले सरकार के भव्य समारोह की तैयारियां लगभग अपने अंतिम रूप में हैं. रविवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम सहित अन्य नेता और सरकारी अधिकारी दिन भर तैयारियों का जायजा लेने में जुटे रहे. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने पड्डल पहुंच कर पूरी तैयारियों का जायजा व्यक्तिगत रूप से लिया।
इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी स्थल, इन्वेस्टर मीट वाले स्थल के साथ ही प्रधानमंत्री के मंच और जनता के बैठने के लिए बनाए गए स्थान का भी निरीक्षण किया. सीएम ने कहा कि मंडी में प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरा होने का कार्यक्रम है, लेकिन यह किसी प्रकार का जश्न नहीं है. उन्होंने कहा कि इस दौरान देश के प्रधानमंत्री सरकारी काय्रक्रम के तहत मंडी आ रहे हैं और वे यहां पर हजारों करोड़ रूपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
सीएम ने कहा कि यह प्रदेश में पहला मौका होगा, जब देश के प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश की जनता के लिए हजारों करोड़ रूपये की योजनाएं देंगे. वहीं, कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा मौजूदा सरकार पर उठाए सवालों के जवाब में सीएम ने कहा प्रदेश सरकार ने कोरोना जैसे (Modi on Himachal tour) कठिन दौर में भी प्रदेश में विकास को प्रभावित नहीं होने दिया, जबकि कांग्रेसी उस दौरान भी राजनीति करने में मस्त रहे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को इस बात की जरा भी शर्म नहीं है कि पिछले चुनावों के दौरान मंडी में हुई राहुल गांधी की रैली के लिए लाई गई सरकारी बसों का किराया तक मौजूदा (Rahul gandhi rally in mandi) सरकार ने चुकाया है. सीएम ने कहा कि यह कांग्रेस की बेशर्मी है, जो इतना कुछ होने पर भी वे अनाप-शनाप बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।
सीएम ने बताया कि मौसम को लेकर उन्होंने मंडी जिला के अधिष्ठाता बड़ा देव कमरूनाग से फरियाद की है, ताकि मंडी में होने वाला कार्यक्रम सफल रहे. इस दौरान उनके साथ जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, उद्योग मंत्री विक्रम सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित सरकार के विभिन्न विभागों के सचिव, निदेशक व अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment