चंबा में दो युवकों से बरामद किए नशीले पदार्थ
हिमाचल क्राइम न्यूज़
चंबा। विजय ठाकुर
पंजपुला के समीप पुलिस ने दो युवकों से 69 नशे के कैप्सूल बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार की रात लगभग 11:50 बजे रात जब पुलिस थाना डलहौजी का पुलिस दल सतधारा (पंजपुला) के पास नाकाबंदी पर मौजूद था। तो उसी समय दो युवक पैदल पंजपुला से सतधारा की तरफ आ रहे थे।
उन्होंने सामने से पुलिस दल को आते देखा तो वह घबरा गए। पीछे भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें पुलिस दल ने कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। उनसे पूछने पर युवकों ने अपना नाम करण शोता उर्फ काता निवासी डलहौजी (23) व गौरव चौहान (23) बताया। जब शक के आधार पर दोंनो की तलाशी ली गई तो उनके पास से नशे के 69 कैप्सूल बरामद किए गए।
दोनों आरोपीयों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी चंबा डॉ मोनिका ने मामले कि पुष्टि की है।
चंबा। विजय ठाकुर
पंजपुला के समीप पुलिस ने दो युवकों से 69 नशे के कैप्सूल बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार की रात लगभग 11:50 बजे रात जब पुलिस थाना डलहौजी का पुलिस दल सतधारा (पंजपुला) के पास नाकाबंदी पर मौजूद था। तो उसी समय दो युवक पैदल पंजपुला से सतधारा की तरफ आ रहे थे।
उन्होंने सामने से पुलिस दल को आते देखा तो वह घबरा गए। पीछे भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें पुलिस दल ने कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। उनसे पूछने पर युवकों ने अपना नाम करण शोता उर्फ काता निवासी डलहौजी (23) व गौरव चौहान (23) बताया। जब शक के आधार पर दोंनो की तलाशी ली गई तो उनके पास से नशे के 69 कैप्सूल बरामद किए गए।
दोनों आरोपीयों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी चंबा डॉ मोनिका ने मामले कि पुष्टि की है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment