मंडी-पठानकोट एनएच में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, जीप और कार की जोरदार टक्कर, चार घायल
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो मंडी/ कांगड़ा। संवाद सूत्र
नेशनल हाइवे मंडी-पठानकोट की खस्ता हालात होने से सड़क पर आए दिन कोई न कोई हादसा होने के कारण वाहन चालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे कोटरोपी स्लाइडिंग जॉन से एक किमी पीछे पधर की तरफ पड़ीगलू के पास कार और जीप में टक्कर हो जाने से कार में सवार चार महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गईं। घायलों को उपचार के लिए पधर अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां से एक घायल महिला को जोनल अस्पताल मंडी में रेफर कर दिया गया है। इस दौरान एनएच करीब एक घंटा बंद रहा।
हादसा कोटरोपी के पास एक्सीडेंट जोन बने पड़ीगलू स्थान पर हुआ। इस स्थान पर यह 10वां सड़क हादसा है और यहां हादसे में पहले भी दो युवक अपनी जान गवां बैठे हैं। उसके बाद भी सरकार और विभाग की आंख नहीं खुल रही है। अगर इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात करें तो वो अपना पल्लू झाड़ कर एनएचएआई के हैंड ओवर होने की बात करते हैं। लेकिन इस ओर कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
कार(एचपी-40बी-7112) में सवार होकर बंदला पालमपुर से मंडी शादी समारोह में शिरकत करने जा रही चंपा देवी, तारा देवी, पूनम चौधरी, आशा किरण हादसे में घायल हुई हैं। घायल चंपा देवी को मंडी रेफर किया गया है। सभी यात्री आशा की बहन ज्योति की शादी में मंडी जा रहे थे। कार के साथ टकराई जीप (एचपी-57-5409) सुंदरनगर से नुरपुर जा रही थी। जीप चालक दलबीर और लव कुमार को आंशिक चोटें आई हैं।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment