हमीरपुर पहुंचे सरकाघाट पुलिस के DSP चंद्रपाल, राजदेई का जाना हाल चाल
हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर।
सरकाघाट की बुज़ुर्ग महिला मारपीट प्रकरण में पुलिस जाँच तेज़ हो गई है। बुज़ुर्ग अम्माँ राजदेई भी अब पहले से बेहतर महसूस कर रही है। अब वह हर आने जाने वालों को स्वयं घटना की जानकारी दे रही है। रविवार देर शाम सरकाघाट पुलिस ने डीएसपी चंद्रपाल के नेतृत्व में हमीरपुर में आकर उनसे व परिवार के सदस्यों से ज़रूरी जानकारी प्राप्त की। पुलिस अब बुज़ुर्ग महिला का मेडिकल करवा क़ानूनी कार्रवाई को पुख़्ता करेगी।
हमीरपुर।
सरकाघाट की बुज़ुर्ग महिला मारपीट प्रकरण में पुलिस जाँच तेज़ हो गई है। बुज़ुर्ग अम्माँ राजदेई भी अब पहले से बेहतर महसूस कर रही है। अब वह हर आने जाने वालों को स्वयं घटना की जानकारी दे रही है। रविवार देर शाम सरकाघाट पुलिस ने डीएसपी चंद्रपाल के नेतृत्व में हमीरपुर में आकर उनसे व परिवार के सदस्यों से ज़रूरी जानकारी प्राप्त की। पुलिस अब बुज़ुर्ग महिला का मेडिकल करवा क़ानूनी कार्रवाई को पुख़्ता करेगी।
देवता के नाम पर बुज़ुर्ग महिला को जान से मारने, ज़लील करने व सामूहिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। पुलिस घटना स्थल पर भी लगातार पहुँच कर असामाजिक तत्वों पर नज़र रखे हुए है। डीएसपी चंद्र पाल ने बताया है कि अब तक 17 लोगों को गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट से इन्हें तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। रविवार को गिरफ़्तार हुए चार अन्य लोगों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में कुल 25 आरोपी नामज़द हुए हैं।
महिला एवं बाल कल्याण विभाग के आला अधिकारी भी बुज़ुर्ग महिला का हालचाल पूछने पहुँचे। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण चंद ने अब तक मिले रीलीफ को लेकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर उच्चअधिकारियों को अवगत करवा दिया है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment