प्रशासन की पोल:सडक़ पहली ही बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई
File Photo हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो सिरमौर || गिरिपार क्षेत्र के अपर भगानी से मेरूवाला तक की सडक़ पहली ही बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई। बारिश के पानी से सड़क नहर में तब्लीत हो गई घुटनों से अधिक पानी आ जाने पर लोगों को पैदल चलना व अपने वाहन चलाना अत्यंत कठिन हो गए हैं सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे उभर आएं हैं इन गड्ढों के बीच से वाहन चालकों को गुजरना मजबूरी बन गया है। गड्ढों में बारिश का पानी सड़क पर नहर के पानी की तरह चल रहा है सडक़ पर फिसलन बढ़ रही है। कई बार रोड से गुजरने वाले वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते हैं, लेकिन फिर भी इसके निर्माण को लेकर जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले लोग अपने को भाग्यशाली समझते हैं कि सही सलामत घर पहुंच गए। बीओ सड़क की दुर्दशा से लगता है कि विभाग इस सड़क की सुध लेना भूल चुका है। सड़क पर पैदल व वाहनों का चलना किसी खतरे से चलने से खाली नहीं है। थोड़ी सी बरसात होने पर सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है जिस के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़...