Posts

Showing posts from August, 2018

प्रशासन की पोल:सडक़ पहली ही बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई

Image
File Photo हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  सिरमौर   ||  गिरिपार क्षेत्र के अपर भगानी से मेरूवाला तक की सडक़ पहली ही बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई। बारिश के पानी से सड़क नहर में तब्लीत हो गई  घुटनों से अधिक पानी आ जाने पर लोगों को पैदल चलना व अपने वाहन चलाना अत्यंत कठिन हो गए हैं सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे उभर आएं हैं इन गड्ढों के बीच से वाहन चालकों को गुजरना मजबूरी बन गया है। गड्ढों में बारिश का पानी सड़क पर नहर के पानी की तरह चल रहा है सडक़ पर फिसलन बढ़ रही है। कई बार रोड से गुजरने वाले वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते हैं, लेकिन फिर भी इसके निर्माण को लेकर जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले लोग अपने को भाग्यशाली समझते हैं कि सही सलामत घर पहुंच गए।  बीओ  सड़क की दुर्दशा से लगता है कि विभाग इस सड़क की सुध लेना भूल चुका है। सड़क पर पैदल व वाहनों का चलना किसी खतरे से चलने से खाली नहीं है। थोड़ी सी बरसात होने पर सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है जिस के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़...

प्राथमिक स्कूल मात्र एक कमरे में चल रहा, प्रदेश सरकार के दावे फेल

Image
File photo हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  सिरमौर   ||  घरद्वार पर उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा के प्रदेश सरकार के दावे क्यारी गांव में हवाई साबित हो रहे हैं। क्यारी गांव में प्राथमिक स्कूल मात्र एक कमरे में चल रहा है। महज 20 बच्चों के बैठने की क्षमता वाले कमरे में 67 बच्चे बैठते हैं। यहां पहली से 5वी तक की कक्षाएं एक ही कमरे में लग रही हैं। यही नहीं, स्कूल के तीन स्कूल कर्मचारी और स्कूल का कार्यालय भी इसी कमरे में चल रहा है। उसपर हालात यह है कि जब भी बारिश होती है तो ढलान से बहने वाला पानी इस कमरे में घुस जाता है और बच्चों के बैठने की टाटपट्टी साहित सारा सामान गीला हो जाता है। ऐसे हालात में अध्यापक क्या पढा पाते होंगे और बच्चे क्या पढ पाते हैं इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।  वीओ:- शिक्षा विभाग के अधिकारी सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे है और नौनिहालों के भविष्य को अंधकार में धकेल रहे हैं। भकरास स्कूल इस कुव्यवस्था का जीवंत उदहारण है। एक कमरा, पांच कक्षाएं, तीन कर्मचारी, 67 बच्चे उसपर आॅफिर का फर्नीचर और अन्य सामान। यह सब शिलाई के दूरदराज क्यारी गांव...

भारी पड़ेगा साइबर क्राइम करना

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो    ||  कंप्यूटर, इंटरनेट, डिजिटल डिवाइसेज, वर्ल्ड वाइड वेब आदि के जरिए किए जाने वाले अपराधों के लिए छोटे-मोटे जुर्माने से लेकर उम्र कैद तक की सजा दी जा सकती है। दुनिया भर में सुरक्षा और जांच एजेंसियां साइबर अपराधों को बहुत गंभीरता से ले रही हैं। ऐसे मामलों में सूचना तकनीक कानून 2000 और सूचना तकनीक (संशोधन) कानून 2008 तो लागू होते ही हैं, मामले के दूसरे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), कॉपीराइट कानून 1957, कंपनी कानून, सरकारी गोपनीयता कानून और यहां तक कि बिरले मामलों में आतंकवाद निरोधक कानून भी लागू किए जा सकते हैं। कुछ मामलों पर भारत सरकार के आईटी डिपार्टमेंट की तरफ से अलग से जारी किए गए आईटी नियम 2011 भी लागू होते हैं। कानून में निर्दोष लोगों को साजिशन की गई शिकायतों से सुरक्षित रखने की भी मुनासिब व्यवस्था है, लेकिन कंप्यूटर, दूरसंचार और इंटरनेट यूजर को हमेशा सतर्क रहना चाहिए कि उनसे जाने-अनजाने में कोई साइबर क्राइम तो नहीं हो रहा है। तकनीकी जरियों का सुरक्षित इस्तेमाल करने के लिए हमेशा याद रखें कि इलाज से ...

चिट्टा तस्करी में दूसरा नाइजीरियन गिरफ्तार

Image
Photo©:-AU हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  सोलन   ||  चिट्टे के धन्दे की जड़ें सोलन से नाइजीरिया तक पहुंच चुकी हैं। पुलिस ने एक सप्ताह में नाइजीरियन व्यक्ति के चिट्टा तस्कर की दूसरी गिरफ्तारी कर ली है। दूसरे आरोपी को भी दिल्ली में उसके ठिकाने पर दबिश देकर पकड़ा गया। पुलिस आरोपी को धर्मपुर थाना ले आई है जहां अब आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपी से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाल रही है। उसके भारत आने की वजह का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने नाइजीरियन मूल के नशा तस्कर के साथ उत्तर प्रदेश के एक अन्य युवक को भी पकड़ा है। पुलिस ने सात अगस्त को धर्मपुर में 17 ग्राम चिट्टे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने दिल्ली में बैठे नाइजीरिया के नागरिक से चिट्टा खरीदने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने ऐसे बुना मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने का जाल इसके बाद पुलिस ने मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने का जाल बुना और फोन व अन्य संचार माध्यमों की मदद से पुलिस मुख्य आरोपी के ठिकाने तक जा पहुंची। यहां पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। म...

ससुराल की दहेज़ की अड़, बहु ने लगाया फंदा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  मंडी   ||  दहेज प्रताड़ना से तंग आकर वेटरनरी फार्मासिस्ट महिला ने फंदे से लटककर जान दे दी है। रात वह अपने पांच साल के बच्चे के साथ ससुराल में अपने कमरे में सोई थी। सुबह बच्चा कमरे के बाहर आकर रोने लगा तो किराएदार बच्चे को उठाकर कमरे में पहुंचे, जहां महिला फंदे पर लटकी हुई थी। तभी ससुराल वाले भी एकत्र हो गए और सूचना पुलिस और मायके वालों की दी गई। मामला मंडी के सुदंरनगर का है। रात करीब ग्यारह बजे कल्पना अपने पांच साल के बच्चे के साथ सो गई। सुबह साढ़े चार बजे जब उसका बेटा बाहर सीढ़ियों पर अंधरे में खड़ा रो रहा था तो नीचे के मंजिल पर रहने वाले किराएदार युवक बाहर निकले वह उसे गोद में उठा कर जब कमरे में पहुंचे तो पाया कि कमरे का दरवाजा खुला था और लाइट जली हुई थी। अंदर जाने पर उन्होंने महिला को फंदे से लटका पाया। उसमें जीवन होने की आस में उन्होंने उसी वक्त महिला को फंदे से निकाल कर बिस्तर पर लेटाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के साथ साथ मायके वाले भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। पुलिस ने धारा 498ए  दहेज के लिए प्रताड़ि...

गुड़िया केस: सीबीआई ने मांगी दीपचंद के शपथपत्र की प्रतिलिपि

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  शिमला   || प्रदेश हाईकोर्ट में गुड़िया दुराचार व हत्या मामले पर चल रही सुनवाई 29 अगस्त के लिए टल गई। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल व न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ के समक्ष हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई ने बताया कि गुड़िया दुराचार व हत्या मामले में ट्रायल दिन प्रतिदिन के आधार पर चल रहा है। ad इस मामले में 27 जुलाई को सप्लीमेंटरी चार्जशीट दायर करने से पहले कुल 78 गवाहों में से 20 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके थे। सीबीआई ने कोर्ट से आग्रह किया कि उसे मामले में गवाह बनाए गए पुलिस कर्मी दीप चंद के शपथपत्र की प्रतिलिपि दी जाए ताकि उस गवाह के होने वाले बयान व शपथपत्र में दी गई जानकारी आपस में परखी जा सके। दीप चंद इस मामले में जांच अधिकारी था। सीबीआई ने कहा कि वह इस मामले में बनाए गए अन्य सभी निजी प्रतिवादी पुलिसकर्मियों के शपथपत्र भी चाहती है। सीबीआई ने सभी शपथपत्रों की प्रतिलिपि कोर्ट से मांगी है। सीबीआई ने कोर्ट को यह भी बताया कि लॉकअप हत्याकांड में ट्रायल आगे नहीं बढ़ पा रहा है क्योंकि आरोपियों की ओर से पैरवी के लिए कोई व...

घर व दुकान के ताले टूटे

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ऊना   ||   अंबोटा में शातिर चोर घर और दुकान के ताले तोड़कर हजारों की नकदी, आभूषण और कीमती सामान चोरी करके ले गए। क्षेत्र में आए दिन बढ़ रही चोरी और लूटपाट की वारदातों से लोगों में दहशत है। शातिर बिना किसी डर से लोगों के घरों में घुस कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। घर से सामान चोरी होने से पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार गत रात्रि अंबोटा के डीएवी स्कूल के पास दीपक कुमार पुत्र मुख्तयार सिंह के घर में शातिरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़ लगभग 60 हजार रुपये की नकदी, दो सोने के टॉप्स, टिक्का व दो चांदी की पंजेब सहित एलईडी होम थिएटर पर भी हाथ साफ कर लिया है। ad गांव के उपप्रधान संजीव रोमी ने बताया कि गत रात्रि दीपक कुमार अपने किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। दीपक कुमार की माता भी रिश्तेदार के घर गई हुई थी। दीपक की पत्नी दूसरे कमरे में बच्चों के साथ सोई हुई थी। शातिरों ने रात के समय बारिश का फायदा उठा कर चोरी की वारदात को अंजाम दिय...

Drugs के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ऊना   || पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंब उपमंडल के तहत धुसाड़ा में नाकेबंदी कर ट्रक से चूरा पोस्त बरामद की है। बताया जा रहा है कि ट्रक चंबा से नालागढ़ जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक से करीब साढ़े पांच किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की है। आरोपी ट्रक चालक की पहचान मुस्तफा निवासी गांव त्रिगड़ी जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। चूरा पोस्त कहां से आया और कहां लेकर जा रहे थे, इसके बारे जांच की जा रही है। मंगलवार को अंब पुलिस ने धुसाड़ा में नाकेबंदी की थी। इसी दौरान अंब की ओर से ट्रक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। तलाशी के बाद पुलिस ने ट्रक के डैशबोर्ड से चूरा पोस्त बरामद की है। इसका वजन करने पर साढ़े पांच किलोग्राम चूरा पोस्त पाई गई। पूछताछ करने पर ट्रक चालक ने अपनी पहचान मुस्तफा निवासी चंबा के रूप में बताई है। डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। Editing:-Jatin ©:-AU Himachal Crime News® Hom...

आंखों के सामने मां की हत्या, बैंक मैनेजर ने पत्नी को जन्मदिन पर तोहफा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  सोलन   ||   पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामला सोलन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार तड़के एक पति ने पत्नी के बर्थडे पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी योगेश कश्यप पुत्र मनि राम अर्की के मझियार (हरिपुर) का रहने वाला है और शिमला के कुसुम्पटी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बतौर प्रबंधक कार्यरत है। उसकी पत्नी सोनम कश्यप हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराये के मकान में रह रही थी। दोनों में पिछले दो साल से अनबन चल रही थी, इसलिए वे एक-दूसरे से अलग रहते थे। दोनों का पांच साल का एक बच्चा है। मध्यप्रदेश के जब्बलपुर की रहने वाली सोनम से योगेश की शादी वर्ष 2011 में हुई थी। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह योगेश सोनम के किराये के मकान में पहुंचा। उस दौरान भी पत्नी सोनम से योगेश की कहासुनी हुई। इसके बाद सोनम के जन्मदिन पर मंगलवार सुबह फिर दोनों में हाथापाई हुई और तैश में आकर आरोपी योगेश ने पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी। दोनों में हाथापाई से घर में सोया पांच साल का उनका बच्चा भी जाग गया ...

युग हत्याकांड में तीनों आरोपी दोषी करार, इस दिन होगा सजा का एलान

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  शिमला   ||  राजधानी शिमला स्थित राम बाजार के चार वर्षीय मासूम बच्चे युग के फिरौती के लिए अपहरण और उसके बाद उसकी निर्मम हत्या के मामले में जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेंद्र सिंह की अदालत ने अहम फैसला सुना दिया है। इस मामले में तीनों आरोपियों को अदालत ने सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान विभिन्न धाराओं के तहत अपहरण और हत्या का दोषी करार दिया है। सजा पर दोनों पक्षों की बहस के लिए 13 अगस्त की तिथि तय की गई। संभावित है कि इसी रोज अदालत दोषी करार दिए चंद्र शर्मा, तेजेंद्र पाल और विक्रांत बख्शी को सजा भी सुना सकती है। एक साल तक चले मामले के ट्रायल के बाद अदालत ने फैसला सुनाया है। अदालत ने इस मामले में 800 पन्नों की जजमेंट दी है। जिसमें आरोपियों को हत्या, अपहरण, बंधक बनाने, साक्ष्य मिटाने और हत्या का षड्यंत्र रचने का दोषी करार दिया है। गौर हो कि शिमला के कारोबारी विनोद गुप्ता के मासूम बेटे युग का फिरौती के लिए 14 जून, 2014 को अपहरण हुआ। पुलिस के असफल रहने पर केस सीआईडी क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया। 20 अगस्त, 2016 को सीआईडी ने ...

खाई में गिरी बस, 1व्यक्ति की मौत, 6घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  चंबा ||   डलहौजी-पठानकोट मार्ग पर कटोरी बंगला के पास पंजाब रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान जगदीश चंद पुत्र मेहर चंद निवासी अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। जबकि बस में सवार अन्य छह लोगों को गंभीर चोटें आई। घायलों को उपचार के लिए श्री हरीगिरी अस्पताल बकलोह में लाया गया। पुलिस ने चालक शमशेर सिंह निवासी गांव और डाकघर लखना तहसील पल्ली जिला तरनतारन (पंजाब) के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह छह बजे के करीब पीबी 09-3602 नंबर की पंजाब रोडवेज बस डलहौजी से पटियाला की तरफ जा रही थी। इसमें कुल सात सवारियां सवार थी। बस की रफ्तार काफी तेज थी। जब बस कटोरी बंगला के पास पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में सवार छह लोगों को गंभीर चोटें आईं। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बकलोह चौकी में तैनात पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल...