होशियार सिंह मामलाः सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, तीन लोग गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो ऊना || वन रक्षक होशियार की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगभग नाकाम सीबीआई ने इससे जुड़े अवैध पेड़ कटान मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार रात सीबीआई ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
तीनों पर होशियार के कार्यक्षेत्र में आने वाली सेरी कतांडा बीट में अवैध पेड़ कटान का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को सीबीआई ने तीनों को स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने तीनों को तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।
वीरभद्र सरकार के दौरान करसोग की सेरी कतांडा बीट में फॉरेस्ट गार्ड होशियार सिंह की लाश पेड़ से उल्टी लटकी मिली थी। पुलिस ने पहले हत्या का मामला दर्ज किया लेकिन बाद में उसे आत्महत्या की धाराओं में बदल दिया।
विवाद उठा तो तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी। सीआईडी की जांच से भी असंतुष्ट लोगों की मांग पर हाईकोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश जारी कर दिए।
कोर्ट ने तीनों को तीन दिन की सीबीआई रिमांड में भेजा
तब से सीबीआई की चल रही सीबीआई की जांच अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। हालांकि, होशियार की मौत से जुड़े अवैध पेड़ कटान मामले में जांच एजेंसी ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोमवार को सीबीआई ने करसोग के रहने वाले परशुराम, प्यारे लाल और हेतराम को गिरफ्तार किया है। आरोप हैं कि तीनों ने सेरी कतांडा बीट में लंबे समय तक पेड़ों का अवैध कटान किया।
सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने तीनों की गिरफ्तारी अवैध पेड़ कटान मामले की जांच में किए जाने की पुष्टि की है। मंगलवार को कोर्ट में पेशी के दौरान कोर्ट ने तीनों को तीन दिन की सीबीआई की रिमांड में भेज दिया है।
Comments
Post a Comment