ससुराल की दहेज़ की अड़, बहु ने लगाया फंदा


हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो मंडी || दहेज प्रताड़ना से तंग आकर वेटरनरी फार्मासिस्ट महिला ने फंदे से लटककर जान दे दी है। रात वह अपने पांच साल के बच्चे के साथ ससुराल में अपने कमरे में सोई थी। सुबह बच्चा कमरे के बाहर आकर रोने लगा तो किराएदार बच्चे को उठाकर कमरे में पहुंचे, जहां महिला फंदे पर लटकी हुई थी। तभी ससुराल वाले भी एकत्र हो गए और सूचना पुलिस और मायके वालों की दी गई। मामला मंडी के सुदंरनगर का है। रात करीब ग्यारह बजे कल्पना अपने पांच साल के बच्चे के साथ सो गई। सुबह साढ़े चार बजे जब उसका बेटा बाहर सीढ़ियों पर अंधरे में खड़ा रो रहा था तो नीचे के मंजिल पर रहने वाले किराएदार युवक बाहर निकले वह उसे गोद में उठा कर जब कमरे में पहुंचे तो पाया कि कमरे का दरवाजा खुला था और लाइट जली हुई थी। अंदर जाने पर उन्होंने महिला को फंदे से लटका पाया। उसमें जीवन होने की आस में उन्होंने उसी वक्त महिला को फंदे से निकाल कर बिस्तर पर लेटाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


पुलिस के साथ साथ मायके वाले भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। पुलिस ने धारा 498ए  दहेज के लिए प्रताड़ित करना व 306 आत्हत्या के लिए उकसाने के तहत मुकदमा दर्ज कर मृतका की सास व तीन ननद को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक कल्पना ठाकुर (30) का विवाह 2013 में सुंदरनगर के बनायक निवासी अमर सिंह के साथ हुआ था। उसका पति वर्तमान में उत्तराखंड में निजी कंपनी में कार्यरत है। महिला के मायके बिलासपुर के सलनू में है।

http://www.affinity.com
मृतका के पिता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उसकी बेटी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती है। उसकी बेटी की हत्या की गई है। दहेज के लिए उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता रहा है। उन्होंने ससुरालियों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। सोलन से पिछले माह हुआ था तबादला- कल्पना देवी का सोलन के धुंदन से गत माह ही सुंदरनगर के राजकीय पोल्ट्री फार्म में तबादला हुआ था। जहां वह रोजाना अपनी डयूटी दे रही थी। इससे पहले वह मंडी में तैनात थी।

डीएसपी तरनजीत सिंह ने बताया पुलिस ने धारा 498ए व 306 के तहत केस दर्ज कर मृतका की सास व तीन ननद को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया मृतका का पति इन दिनों उत्तराखंड में है जिसे भी इस घटना के बारे में सूचना दे दी गई है। वहीं मृतका के शव का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों की टीम से करवाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण पता चलेगा। उन्होंने बताया मृतका का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए काफी देर तक मायके वालों ने आंगन में शव रोके रखा। हालात काफी तनावपूर्ण हो गए। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। मायका पक्ष को समझाने के बाद बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।



Editing:-Dharmender Singh
©:-AU
Himachal Crime News®


Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए