पुलिस की गाड़ी के पीछे बजाया प्रेशर हॉर्न, पड़ा मंहगा
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो ऊना || पुलिस थाना की गाड़ी के पीछे पंजाब के कपूरथला निवासी श्रद्धालु बाइक को प्रेशर हॉर्न बजाना महंगा पड़ा। पुलिस ने गाड़ी रोककर और सबसे पहले बाइक से प्रेशर हॉर्न उतारा। इसके बाद गाड़ी के कागज मांगे। चालक के पास न तो बाइक के कागज थे, न लाइसेंस, न उसके पास इंश्योरेंस थी। इस पर पुलिस ने बाइक जब्त कर ली।
एसएचओ गौरव भारद्वाज ने बताया कि प्रेशर हॉर्न बजाने, बिना कागज और बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर बाइक जब्त की है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी से ट्रैफिक नियमों की पालना करने अपील की।
Editing:-Jatin
©®:-AU
Comments
Post a Comment