सोमवार को होने वाली सुक्खू कैबिनेट बैठक में लिए जा सकते है बड़े निर्णय

हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। आयुष नेगी


सोमवार को दोपहर में होने वाली कैबिनेट बैठक में एचआरटीसी की बस खरीद को मंजूरी मिल सकती है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के निर्देशों पर यह मामला कैबिनेट बैठक में भेजने के लिए कहा गया था जिसपर निदेशक मंडल का बस खरीद का प्रस्ताव भेज दिया गया है। मंत्रिमंडल में इस रूकी हुई खरीद को मंजूरी मिल सकती है जिसके साथ ही एचआरटीसी वर्क ऑर्डर दे देगा। खासकर इलैक्ट्रिक बसों की खरीद का मामला लटका हुआ है जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। इंतजार लंबा हो चुका है और अब इस मंत्रिमंडल की बैठक से बड़ी उम्मीद है। इसके साथ डीजल बसों की खरीद का मामला भी भेजा गया है जिसपर भी निर्णय होगा।

एचआरटीसी के निदेशक मंडल की बैठक में लगभग 600 करोड़ रूपए की लागत से 700 के करीब बसों को खरीदने की मंजूरी दे दी गई थी। इसमें कुछ मामले कैबिनेट की जानकारी के लिए भेजे जाने थे और वहां से मंजूरी लेनी है। इसलिए निदेशक मंडल ने जो निर्णय लिया है उनसे कैबिनेट को अवगत कराया जाएगा। यहां बता दें कि एचआरटीसी को पहले चरण में 327 की जगह 297 इलैक्ट्रिक बसों की खरीद करनी है जिसके लिए परचेज कमेटी की सिफारिशें मान ली गई हैं और अब कैबिनेट के ध्यान में यह मामला लाया जाना है। 


इनकी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और इनके लिए पैसा सरकार ने देना है। बताया जाता है कि तय कंपनी को वर्क ऑर्डर देने के साथ ही 4 महीने में इलैक्ट्रिक बसें हिमाचल की सडक़ों पर दौड़ती दिखेंगी। इसके साथ 250 डीजल बसों के टेंडर की मंजूरी दे दी गई है जोकि 37 सीटर होंगी। वहीं 24 सुपर डीलक्स लग्जरी बसों की खरीद भी फाइनल कर दी गई है जिसे अब कैबिनेट से मंजूरी मांगी जाएगी। हालांकि कैबिनेट की बैठक में प्रमुख तौर पर राज्यपाल अभिभाषण और बजट सत्र के मामले ही जाने हैं मगर एचआरटीसी की बस खरीद का मामला भी यहां आ सकता है। क्योंकि यह काफी समय से लटका हुआ है इसलिए जरूरी है कि अब सरकार भी इसपर अपनी सहमति दे दे। इनको दिए जाने वाले पैसे की घोषणा सरकार पहले ही कर चुकी है।

इनके अलावा टाइप-वन की 23 इलैक्ट्रिक बसें भी खरीदी जानी है जिसके लिए इंसेंटिव के रूप में पैसा आया है। परिवहन विभाग यह पैसा देगा एचआरटीसी को इन बसों की खरीद के लिए देगा। इससे भी कैबिनेट को अवगत कराया जाएगा। एचआरटीसी की बसों की खरीद की बात करें तो आने वाले समय में 100 मिनी, मिडी बसों का टेंडर भी होना है जिसे फिलहाल फाइनल नहीं किया गया है। इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे और अगली निदेशक मंडल की बैठक में यह मसला आएगा। वहीं एचआरटीसी ने दो क्विक रिस्पांस व्हीकल तथा 4 क्रेन भी खरीदनी है। कुल मिलाकर उसकी खरीद का मामला अभी तक लटका हुआ है और मंत्रिमंडल की अनुमति के बाद ही इसपर काम होगा। अगले तीन-चार महीने में यहां नई बसें आनी शुरू हो जाएंगी जिनकी एचआरटीसी को काफी ज्यादा जरूरत है। उसके बेड़े से पुरानी बसों को लगातार हटाया जा रहा है जिससे उसके पास बसों की कमी हो गई है। मजबूरी में उसे अभी डीजल बसों को भी खरीदना पड़ रहा है क्योंकि इलैक्ट्रिक बसें समय पर नहीं मिल पा रही हैं।

बताया जाता है कि एचआरटीसी के एमडी के रूप में डा.निपुण जिंदल ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। अतिरिक्त रूप से अभी सरकार ने उन्हें जिम्मेदारी दी है क्योंकि पूर्व एमडी रोहन चंद दिल्ली चले गए हैं। भविष्य में नियमित रूप से चार्ज किए मिलेगा यह कहा नहीं जा सकता मगर फिलहाल डा.निपुण जिंदल अतिरिक्त रूप से इसका काम देखेंगे और उन्होंने निगम के कार्यों को लेकर अधिकारियों से बातचीत भी की है।

Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

आक्रामक तेवर और बढ़ती बेचैनी: ट्रंप का सैन्य बजट बढ़ाने का प्रस्ताव, क्या कुछ बड़ा करने की तैयारी में अमेरिका?

Bangladesh: ढाका में मिले जयशंकर और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर; दोनों नेताओं की अनौपचारिक मुलाकात

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक