हिमाचल के इन जिलों में रद्द हुई बोर्ड कि परीक्षाएं, ये रही वजह

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 
चंबा। ब्यूरो


प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की चार मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं में लाहौल-स्पीति के केलांग व उदयपुर व जिला चंबा के पांगी क्षेत्र में आने वाले सभी केंद्रों की शुरुआती तीन परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. भारी बर्फबारी व बारिश के बाद मौसम के हल्का साफ होने पर भी पहाड़ी क्षेत्रों में विजिविलिटी ना होने पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी परीक्षा सामग्री नहीं पहुंच पाई है.

ऐसे में इन क्षेत्रों में शुरुआती परीक्षाएं स्थगित होने के साथ ही मौसम खुलने व परीक्षा सामग्री पहुंचने के बाद आगामी परीक्षाओं के संचालन की रणनीति बन पाएगी. स्थगित होने वाली परीक्षाओं को निर्धारित शेड्यूल के तहत अप्रैल में करवाया जाएगा. वहीं, चार मार्च से प्रदेश के अन्य सभी क्षेत्रों में परीक्षा सामग्री पहुंच गई है. हालांकि इस बीच किसी क्षेत्र में अत्यधिक बर्फबारी व बारिश रहती है, तो छात्रों को अपने सबसे नजदीकी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने की भी अनुमति प्रदान की गई है.

1.93 लाख छात्र लेंगे परीक्षा में भाग
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के फाइनल एग्जाम चार मार्च से शुरू हो रहे हैं. इसमें नियमित दसवीं व जमा दो के साथ-साथ एसओएस आठवीं, दसवीं व जमा दो के एक लाख 93 हजार छात्र एग्जाम देंगे. इसमें जमा दो के 93 हजार 494 व दसवीं के 99 हजार 804 छात्र प्रदेश भर में स्थापित 2300 परीक्षा केंद्रों में एग्जाम देंगे.

हालांकि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों चंबा के पांगी व लाहौल-स्पीति के केलांग व उदयपुर में भारी बर्फबारी के चलते फाइनल एग्जाम की सामग्री नहीं पहुंच पाई है जिसमें प्रश्न पत्र, आंसर शीट व अन्य परीक्षा सामग्री कुल्लू से आगे हेलीकॉप्टर से नहीं पहुंचाई जा सकी है. इसके चलते तीनों जगहों पर शुरुआती तीन परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं जिसमें जमा दो की चार मार्च को इकोनॉमिक्स, पांच मार्च को फिजिक्स व 6 मार्च को लोक प्रशासन है, जबकि दसवीं की चार मार्च को हिंदी, पांच को म्युजिक व छह को फाइनेंशियल लिटरेसी का एग्जाम होना था.

इसके बाद की आगामी परीक्षाओं का संचालन भी मौसम साफ होने व परीक्षा सामग्री पहुंचने पर ही निर्धारित करेगा. स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से स्थगित होने वाले स्थानों के लिए दोबारा से स्पेशल एग्जाम मौसम साफ होने पर आगामी अप्रैल माह में करवाए जाने की योजना बनाई गई है.

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया "मौसम खराब होने पर चंबा के पांगी व लाहौल-स्पीति के केलांग व उदयपुर में परीक्षा सामग्री नहीं पहुंच पाई है. सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर प्रदान किया गया था, लेकिन तकनीकी विजिविलिटी ना होने से सामग्री नहीं पहुंच पाई है. शुरुआती तीन एग्जाम स्थगित किए जा रहे हैं जबकि मौसम व सामग्री पहुंचने पर आगामी परीक्षाओं को लेकर योजना बनाई जाएगी."

Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस