पति कि हत्या के बाद अपने प्रेमी संग हिमाचल घूमने आई थी कातिल पत्नी

 हिमाचल क्राइम न्यूज़

कुल्लू। विकास पूरी



उत्तर प्रदेश के मेरठ में पूर्व मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. पति की हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल घूमने आ गई थी. हत्याकांड का खुलासा होने पर पुलिस ने भी मृतक सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में स्थित कसोल पहुंची थी और यहां 6 दिनों तक होटल में रही थी. यहां पर भी साहिल ने मुस्कान को अपनी पत्नी बताया था. दोनों कसोल के होटल पूर्णिमा में 6 दिनों तक ठहरे हुए थे. दोनों 10 मार्च को होटल आए थे और 16 मार्च को चले गए थे.


होटल में मुस्कान को बताया था पत्नी

होटल पूर्णिमा के संचालक अमन ने बताया कि, 'जब ये दोनों होटल आए थे, तो साहिल ने मुस्कान को अपनी पत्नी बताया था और पहले सिर्फ अपनी ही आईडी दी थी, लेकिन होटल स्टाफ ने जब सख्ती से मुस्कान की आईडी मांगी, तो उसने मुस्कान की आईडी भी दे दी. 6 दिनों तक दोनों कमरे में रहे और 11 मार्च को साहिल के जन्मदिन का केक भी होटल में मंगवाया गया था. इसके अलावा 6 दिनों तक ना तो इन्होंने कमरे की सफाई करवाई और ना ही ज्यादातर बाहर घूमने निकले, जब ये घूमने जाते तो टैक्सी को बुलवाते थे और अपना खाना पीना अधिकतर होटल के कमरे में ही करते थे. अभी तक इस बारे छानबीन के लिए कोई भी पुलिस टीम यहां नहीं पहुंची है, लेकिन अगर उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम यहां पर छानबीन के लिए आती है. तो पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे.'



बता दें कि दोनों का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. साहिल के जन्मदिन पर दोनों केक काटते नजर आ रहे हैं. मुस्कान साहिल को अपने हाथों से केक खिलाती है और उसके बाद उसके होंठों पर किस करती है. दोनों किसी पब में डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में दोनों होली के दिन चेहरे पर गुलाल लगाए भी नजर आ रहे हैं. दोनों इस तरह व्यवहार कर रहे थे मानों जैसे कुछ हुआ ही न हो।


सौरभ का फोन साथ लेकर आई थी मुस्कान

बता दें कि यूपी के मेरठ में मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने चार मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. इसके बाद दोनों ने उसके शव को काटा और ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट भर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों टैक्सी से घूमने हिमाचल निकल गए थे. मुस्कान अपने साथ पति सौरभ का मोबाइल फोन भी साथ लेकर आई थी और उसके परिवार से व्हाट्स एप पर चैटिंग कर रही थी, ताकि किसी को कोई शक न हो. सोशल मीडिया पर मुस्कान लगातार अपने पोस्ट भी शेयर कर रही थी. इसके बाद जब दोनों के पास पैसे खत्म हुए तो वापस मेरठ लौटे, जब परिवार ने सौरभ के बारे में उनसे पूछताछ की तो पूरा भेद खुल गया और 19 मार्च को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के दौरान मुस्कान मांग में सिंदूर लगाए हुए नजर आई थी. बताया जा रहा है कि दोनों ने हिमाचल में किसी मंदिर में जाकर शादी भी की थी।

Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter


Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए