हिमाचल क्राइम न्यूज़ ऊना। क्राइम डेस्क ऊना में एक सीने को झकझोर करने देने वाला मामला हाल ही में आया था जहां मंगेतर फ़ौजी ने ही अपने होने वाली पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, जिसमें फ़ौजी के ताऊ ने घटना को अंजाम देने में अपने भतीजे कि सहायता करने आरोप है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी फौजी जवान को जम्मू, उसकी यूनिट से गुरुवार को गिरफ्तार किया और फिर उसे लेकर देर शाम ऊना पहुंची. शुक्रवार को आरोपी फौजी और ताऊ संजीव को कोर्ट में पेश किया. इससे पहले, गुरुवार को युवती अंशिका का अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंशिका के परिवार की हालत आर्थिक तौर पर ठीक नहीं है. एक कच्चा सेलट का मकान है, जिसमें वह मां और अपने गोद लिए भाई के साथ रहती थी. अब भी एक कमरे में शादी के लिए लाया गया सामान रखा गया है. अटैची में रखा यह सामान 24 सितंबर को अंशिका की शादी के लिए पैक किया गया था, लेकिन अब बेटी दुनिया में नहीं रही है. क्या है पूरा मामला ऊना जिले के बंगाणा के बैरियां मंजड की 24 वर्षीय अंशिका की हत्या उसके प्रेमी फौजी ने की थी. 24 सितंबर को दोनों की शादी होने जा रही थी. हालांकि, दोनों ने चार महीने पहले कोर्...