प्रदेश में बारिश से भारी तबाही, सुबह 5 लोगों की मौत, कालका-शिमला NH सहित 793 रोड बंद
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। डेस्क
प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार मच गया है. प्रदेश के छह जिलों में रेड अलर्ट के चलते बीती रात से ही भारी बारिश हो रही है. आलम यह है कि जगह जगह लैंडसालाइड हो रहे हैं. शिमला में सुबह सुबह तीन घरों पर भूस्खलन से चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के चलते 11 जिलों में स्कूल कॉलेजों में छात्र छात्राओं के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. केवल किन्नौर जिले में स्कूल खुले हैं. चंडीगढ़ मनाली के अलावा, कालका शिमला नेशनल हाईवे भी परवाणु के पास बंद हो गया है. कुल 793 रोड हिमाचल में बंद हैं.
उधर, मंडी के पद्धर के पास उरला के तालगर में बीती रात 11 बजे के एचआरटीसी की बस मलबे की चपेट में आ गई और फंस गई. बस पालमपुर से शिमला जा रही थी. बाद में लोगों और प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित निकाला. वहीं, सिरमौर में चौरास पंचायत के शाईमी गांव में सोमवार सुबह भारी भूस्खलन हुआ और पहाड़ से गिरी विशाल चट्टानें एक मकान पर जा गिरीं. हादसे में घर के अंदर मौजूद महिला मलबे में दब गई और उसकी मौत हो गई. हादसे के समय महिला का पति घर के बाहर था, जिससे उसकी जान बच गई. वहीं उनका बेटा भी बाल-बाल बच गया. अचानक हुए इस हादसे से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना, मंडी और सिरमौर जिला के लिए मंगलवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, चंबा, कुल्लू और शिमला में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा. हिमाचल प्रदेश में केवल चंबा और किन्नौर में ही स्कूल खुले रखने के आदेश हैं. वहीं, कुल्लू जिले में 1 और 2 सितम्बर को कुल्लू, मनाली एवं बंजार के सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद, जबकि आनी एवं निरमंड में 1 सितम्बर को शिक्षण संस्थानों को डीसी ने बंद रखने के आदेश दिए हैं. उधर, भारी बारिश के चलते प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे समेत 662 सड़कें बंद हैं.
शिमला में घर पर लैंडस्लाइड
शिमला के जुन्गा में सोमवार को बुरी खबर आई और यहां पर भूस्खलन के चलते मकान जमीदोंज हो गया औऱ बाप-बेटी समेत पालतू मवेशियों की मौत हो गई. मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार (35) निवासी डूब्लू और उनकी 10 साल की बेटी के तौर पर हुई है. पत्नी के घर से बाहर होने की वजह से वह बच गई. वहीं, शिमला के कोटखाई में भूस्खलन से एक घर ढहने के बाद वृद्ध महिला कलावती की मलबे में दबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रोहडू के दयार मोली गांव में रात में भूस्खलन से कई घरों को खतरा पैदा होने के बाद 4 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया.
मणिमहेश गए में श्रद्धालु भरमौर में फंसे
चंबा जिले में बीते सप्ताह हुई भारी बारिश के चलते अब भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भरमौर में फंसे हैं. यहां पर मणिमहेश यात्रा में गए लोग चंबा भरमौर नेशनल हाईवे बंद होने से फंस गए हैं. उप-मुख्यमंत्री और जलशक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताय़ा कि चंबा जिले में जल शक्ति विभाग को इस आपदा में लगभग 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और ज़िले की कुल 487 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिनमें से 394 योजनाओं को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है. शेष योजनाओं को शीघ्र बहाल करने के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है. विशेषकर चंबा और भरमौर क्षेत्र में स्थानीय स्रोतों से अस्थायी जल आपूर्ति व्यवस्था की जा रही है. विभागीय अनुमान के अनुसार इन योजनाओं को पूरी तरह बहाल करने में चार से पांच दिन और लग सकते हैं. मणिमहेश यात्रा के दौरान ड्यूटी पर तैनात किए गए सभी 41 कर्मचारी सुरक्षित हैं.
अब तक कितने लोगों को निकाला
मणिमहेश में बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंसे थे. अब तक करीब 15 हजार श्रद्धालु वहां से निकल गए हैं. भरमौर से चंबा के लिए पैदल ये श्रद्धालु पहुंचे हैं और फिर एचआरटीसी की बसों के जरिये पठानकोट भेजा गया है. अब भी कुछ श्रद्धालु भरमौर में फंसे हुए हैं. फिलहाल, चम्बा से भरमौर के बीच धारवाला तक सड़क खुल गई और आगे की बहाली की कोशिश जारी है.
12 घंटे में कहां कहां बारिश हुई
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान भारी बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश बिलासपुर के नंगल डैम एवं आरएल बीबीएमबी क्षेत्र में 220 एमएम दर्ज की गई. इसके अलावा रायपुर मैदान में 215, नैना देवी में 192, सोलन में 187 और नाहन में 177.8 एमएम वर्षा हुई. वहीं सिरमौर के जैतों बैराज में 170 एमएम, कसौली में 135, ददाहू में 134, मलरौं में 132 और रोहड़ू में 130 बारिश रेकॉर्ड की गई. धर्मपुर में 124.6 एमएम, ऊना 117.4, शिमला 115.8, पांवटा साहिब 109.6, कंडाघाट 108.2 और जुब्बड़हट्टी 108.0 और अन्य क्षेत्रों में बरठीं 102, ब्रह्मणी 94.6, कुफरी 89.6, करसोग 81.2, बिलासपुर 80.8, नारकंडा 75, अघाड़ 72.4, काहू 69, कोटखाई एवं शिलारू 68.4, बग्गी 62.6 और नेरी 61 एमएम वर्षा दर्ज की गई.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.


Comments
Post a Comment