Mandi: कोटली में टाटा सूमो लुढ़की, दो लोगों की मौत, महिला घायल
हिमाचल क्राइम न्यूज़
मंडी। रोहित वशिष्ठ
कोटली उपमंडल में रविवार को एक टाटा सूमो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. यह टाटा सूमो गाड़ी अनियंत्रित होकर ढांक की ओर गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1 महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. घायल महिला को 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोटली से रेफ़र कर जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है. जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद एम्स बिलासपुर भेजा गया है.
दो लोगों की मौत, महिला घायल
जानकारी के अनुसार, हादसा आज शाम 5 बजे के करीब पेश आया है. कोटली से कून की तरफ टाटा सूमो गाड़ी जा रही थी. दुर्बल पंचायत के अलग गांव के पास यह गाड़ी सड़क से अचानक अनियंत्रित होकर करीब 40 फीट नीचे गिर गई. बताया जा रहा है कि सड़क से घसीटते हुए यह गाड़ी घर के पास बने शौचालय के समीप पहुंच गई. इस गाडी में चालक सहित 3 लोग सवार थे. गाड़ी को 48 वर्षीय पवन कुमार पुत्र सुधामा राम निवासी कून चला रहा है. वहीं, रमा देवी पत्नी पवन कुमार गांव कून, अच्छर सिंह गांव बड़ू इसमें सवार थे.
मंडी अस्पताल में उपचार के दौरान अच्छर सिंह ने भी दम तो दिया है.
द्रुबल पंचायत की प्रधान रेखा ठाकुर ने बताया कि यह लोग अपने घर की ओर जा रहे थे. घटना के तुरंत बाद एबुलेंस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कोटली अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डाक्टरों की टीम ने चालक पवन को कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो अन्य घायलों को कोटली से मंडी अस्पताल भेजा था, जहां एक अन्य की मौत हो गई और घायल महिला को एम्स रेफर किया गया है.एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मंडी अस्पताल में उपचार के दौरान अच्छर सिंह ने भी दम तो दिया है. कोटली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.

Comments
Post a Comment